इंडिगो के 300 फ्लाइट कैंसिल होने के बीच कंपनी शेयर में गिरावट, DGCA ने मांगा जवाब

इंडिगो के 300 फ्लाइट कैंसिल होने के बीच कंपनी शेयर में गिरावट, DGCA ने मांगा जवाब

Indigo Flights Cancel: एविएशन कंपनी इंडिगो के शेयरों में 4 दिसंबर को बड़ी गिरावट देखने को मिली। इंटरग्लोब एविएशन के शेयर शुरुआती कारोबार में 3.31 गिरकर 5407.30 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, पिछली बार ये 5592.50 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी ने कुल 0.21 लाख शेयरों का लेन-देन किया और कुल 13.07 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन कम हो कर 2.14 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 5, 10, 20, 50, 100 और 200 दिन मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है। इस शेयर ने एक साल में 26 प्रतिशत और इस साल की शुरुआत से 20.66 प्रतिशत की तेजी दर्ज की है।

300 उड़ानें हुई रद्द

बता दें कि ये गिरावट तब आई है, जब इंडिगो को फ्लाइट संचालन में परेशानी का सामना करना पड़ा है। परिचालन संबंधी परेशानियों के कारण पिछले दो दिनों में इसका नेटवर्क प्रभावित हुआ, जिसकी वजह से लगभग 250 से 300 उड़ानें रद्द हुई। एयरलाइन ने कहा कि इन चुनौतियों को लेकर इंडिगो ने परिचालन समस्याओं को दूर करने के लिए कदम उठाए हैं।

एयरलाइन ने परिचालन को लेकर उठाया कदम

एयरलाइन ने इन परेशानियों को लेकर कहा कि कैंसिलेशन और देरी परिचालन मुद्दों के संयोजन से शुरू हुई थी। स्थिति को स्थिर करने के लिए, इंडिगो ने अगले 48 घंटों के लिए शेड्यूल समायोजन लागू किया है। एयरलाइन ने कहा कि इन कदमों से परिचालन को सामान्य करने और समय की पाबंदी में सुधार करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही ये भी कहा गया कि प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानें या जहां लागू हो, रिफंड की पेशकश की जा रही है।

DGCA ने मांगा प्लान

वहीं, इस घटना के बाद DGCA ने एयरलाइन कंपनी से बड़ी संख्या में फ्लाइट कैंसिल को लेकर जवाब मांगा है। DGCA ने कहा कि कंपनी बताए कि इतनी बड़ी संख्या में फ्लाइट क्यों कैंसिल हुई हैं? साथ ही आगे फ्लाइट्स कैंसिल और देरी होने को लेकर प्लान भी पेश करने के लिए कहा।  

Leave a comment