
नई दिल्ली :कोरोना का कहर पूरी दुनिया पर है. वहीं भारत में भी कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे है. इसी बीच कोरोना महामारी से बचाव के लिए रेलवे ने यात्रियों और कर्मचारियों को फेस मास्क लगाने और समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए हैं. भारतीय रेलवे यात्रा के दौरान यात्रियों को सख्ती से सुरक्षा नियमों का पालन भी करा रहा है. ऐसे में यात्रियों के लिए पटना जंक्शन पर स्वचालित फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन लगाई गई है.
आपको बता दें कि, पटना जंक्शन पर यात्रियों के लिए स्वचालित फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन लगाई गई है. कोई भी यात्री इससे मास्क प्राप्त कर सकता है. कोरोना महामारी के चलते लोगों को संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए रेलवे ने स्वचलित मशीन लगाई है.रेलवे ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट करते हुए कहा कि चिंता की क्या बात जब रेलवे है आपके साथ. जो यात्री मास्क व सैनिटाइजर लाना भूल गए हैं, उन्हें चिंता की जरूरत नहीं है. पटना जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा स्वचालित मास्क और सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन लगाई गई है.
यहीं नहीं इसके अलावा रतलाम रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों के लिए हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसिंग मशीन के साथ सामान के सैनिटाइजेशन के लिए भी एक टनल बनाई गई है. कोविड-19 से सुरक्षा के लिए इनका निर्माण डीजल शेड रतलाम में स्थानीय रूप से किया गया है. वहीं, गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों के हाथ धोने की सुविधा के लिए टच फ्री वॉश बेसिन लगाया गया है.
Leave a comment