IND vs ENG: इंग्लैड के खिलाफ पहले मुकाबले में इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका, देखिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

IND vs ENG: इंग्लैड के खिलाफ पहले मुकाबले में इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका, देखिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

IND Vs ENG 1st T20 Playing 11: बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में टीम इंडिया और इंग्लैड आमने सामने होगी। सभी क्रिकेट फैंस को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का इंतजार है। हालांकि, 15 सदस्ययी टीम भारत ने पहले ही घोषित कर दी थी। लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर को प्लेइंग 11 चुनने में काफी माथा पच्ची करना पड़ सकता है। माना जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव उसी टीम को रिपीट कर सकते हैं, जिसके बल पर उन्होंने 15 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज करके 3-1 से सीरीज अपने नाम किया था। गौरतलब है कि इंग्लैड ने मैच से एक दिन पहले ही अपने टीम का ऐलान किया था।

नीतीश रेड्डी बन सकते हैं टीम का हिस्सा?

जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तिलक वर्मा, संजू सैमसन और वरूण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा रमनदीप सिंह भी टीम में शामिल थे। हालांकि, इंग्लैड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में रमनदीप को स्क्वाड में जगह नहीं दी गई है, ऐसे में उनके जगह प्लेइंग 11 में नीतीश रेड्डी मैदान में दिख सकते हैं। नीतीश रेड्डी ने हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही संजू सैमसन और अभिषेक वर्मा आपको इंग्लैड के खिलाफ ओपन करते दिखाई देंखे। तिलक वर्मा नंबर तीन पर खेल सकते हैं। इस पोजिशन पर खेलते हुए तिलक वर्मा लगातार दो शतक जड़े हैं।

टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्द‍िक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंहऔर 12th मैन: रवि बिश्नोई/वॉशिंगटन सुंदर

भारत-इंग्लैंड T20 हेड टू हेड 


कुल मैच 24    
भारत जीता 13    
इंग्लैंड जीता 11    

Leave a comment