रूस में मिला भारतीय छात्र का शव, MBBS की पढ़ाई के लिए परिजनों ने भेजा था विदेश

रूस में मिला भारतीय छात्र का शव, MBBS की पढ़ाई के लिए परिजनों ने भेजा था विदेश

Alwar Student Death: राजस्थान के अलवर के रहने वाले एक छात्र का शव  रूस में मिला, जिसके बाद लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के कफनवाड़ा गांव में रहने वाले परिवार को बड़ा सदमा लगा। 22 साल का अजीत चौधरी रूस के उफा शहर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था, अब अजीत का शव व्हाइट रिवर के पास बने एक बांध में मिला। अजीत 19 अक्टूबर से लापता था। उसके शव मिलने की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

जमीन बेचकर बेटे को भेजा था विदेश

परिजनों ने तीन बीघा जमीन बेचकर बेटे को डॉक्टरी की पढ़ाई करने के लिए भेजा था। अजीत साल 2023 से रूस के उफा में स्थित बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। वहां वह बीते 19 अक्टूबर को लगबग 11 बजे हॉस्टल से निकला था। दोस्तों ने बताया था कि वो दूध लेकर वापस आधा घंटे में लौटने की कहकर निकला था। उसके बाद वापस नहीं लौटा। रूस में स्थित भारतीय दूतावास से परिजनों को इस मामले को देख रहे सरस डेयरी चेयरमैन नितिन सागवान को सूचना मिली कि लापता छात्र अजीत चौधरी का शव व्हाइट रिवर से लगते एक बांध में मिला है। शव की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

दूतावास से मिली जानकारी

सरस डेयरी चेयरमैन नितिन सागवान और जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर, बीजेपी नेता बन्नाराम मीना ने बताया कि दूतावास से जानकारी मिली है कि छात्र अजीत चौधरी का शव मिल गया है। शव की पहचान अजीत के साथ पढ़ने वाले अन्य छात्रों ने की है। अब विदेश मंत्रालय और रूस में स्थित भारतीय दूतावास और रूसी सरकार से बातचीत कर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करने के बाद शव को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शव को भारत लाने में 2 से 3 दिन का समय लग सकता है।

छात्रावास में हुई बैठक

वहीं, इस मामले को लेकर अलवर के जाट छात्रावास में एक बैठक हुई, जिसमें समाज के लोगों ने रूस में लापता छात्र अजीत चौधरी की तलाश करने में लापरवाही बरतने की बात कही।  साथ ही शव को जल्द से जल्द भारत लाने की मांग रखी है।  सरस डेयरी चेयरमैन नितिन सागवान और जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर ने दूतावास से मिली जानकारी के बारे में बताया कि अजीत चौधरी का शव मिल गया है। मृतक अजीत के पिता और दादा का रो-रोकर बुरा हाल है, जिन्हें लोगों ने सांत्वना दी। 

Leave a comment