CM योगी के सलाहकार बने रहेंगे अवनीश अवस्थी, पूर्व IAS को फिर मिला कार्यकाल विस्तार

CM योगी के सलाहकार बने रहेंगे अवनीश अवस्थी, पूर्व IAS को फिर मिला कार्यकाल विस्तार

Awanish Awasthi Will Remain As Consultant To CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सलाहकार अवनीश अवस्थी का कार्यकाल एक साल और बढ़ा दिया गया है। नए आदेश के अनुसार, पूर्व आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी अब 28फरवरी 2026तक अपने पद पर बने रहेंगे। यह उनका चौथा सेवा विस्तार है।

बता दें कि, अवनीश अवस्थी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भरोसेमंद अधिकारी माना जाता है। वह योगी सरकार के पहले कार्यकाल में गृह और सूचना जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। 31अगस्त 2022को रिटायर होने के बाद भी उन्हें मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया था। इसके लिए विशेष रूप से एक अस्थायी पद बनाया गया था।

पहले भी मिल चुका है सेवा विस्तार

पहले अवनीश अवस्थी का कार्यकाल 28फरवरी 2025तक बढ़ाया गया था, लेकिन इस बार फिर से उनके कार्यकाल में एक साल का विस्तार किया गया है। अब वह 28फरवरी 2026तक इस पद पर कार्यरत रहेंगे। इस विस्तार को सरकार की नियमित प्रक्रिया बताया जा रहा है।

अवनीश अवस्थी का प्रशासनिक सफर

अवनीश अवस्थी 1987बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं। उनका जन्म 19अगस्त 1962को हुआ था। उन्होंने 1985में आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया और 1987में सिविल सेवा परीक्षा पास कर आईएएस बने।

कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैंअवनीश

अपने करियर में उन्होंने ललितपुर, बदायूं, आजमगढ़, वाराणसी, फैजाबाद (अब अयोध्या), मेरठ और गोरखपुर के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में काम किया। इसके अलावा, वह सितंबर 2005से जनवरी 2009तक यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक भी रहे।

रिटायरमेंट के बाद भी अहम जिम्मेदारियां

2022में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद से रिटायर होने के बाद भी अवनीश अवस्थी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पूरा भरोसा हासिल रहा है। वह गृह और सूचना विभागों की अहम जिम्मेदारी संभाल चुके हैं और सरकार के सबसे प्रभावशाली अधिकारियों में से एक माने जाते हैं।

Leave a comment