ISKP मॉड्यूल से जुड़ा संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान गिरफ्तार, मोबाइल में मिले धार्मिक स्थलों के वीडियो

ISKP मॉड्यूल से जुड़ा संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान गिरफ्तार, मोबाइल में मिले धार्मिक स्थलों के वीडियो

Suspected terrorist Abdul Rehman: गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादी अब्दुल रहमान से पूछताछ में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, वह अपना नाम बदलकर आतंकी हमले की योजना बना रहा था। करीब 10महीने पहले वह इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस (ISKP) के मॉड्यूल से जुड़ा। उसे ऑनलाइन वीडियो कॉल के जरिए आतंकी ट्रेनिंग दी गई थी।

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि उसने यह ट्रेनिंग अपनी दुकान पर बैठकर ही ली थी। जांच में खुलासा हुआ कि इस ट्रेनिंग के दौरान राम मंदिर को विस्फोट से उड़ाने की साजिश रची गई थी। इससे साफ है कि उसे किसी बड़े आतंकी संगठन का समर्थन प्राप्त था।

सुरक्षा एजेंसियां हैंडलर की तलाश में जुटीं

पूछताछ के दौरान अब्दुल रहमान के मोबाइल से कई धार्मिक स्थलों की तस्वीरें और वीडियो मिले हैं। इससे उसकी आतंकी योजना की पुष्टि होती है। जांच में पता चला कि वह पांच दिन पहले घर से निकला था और फरीदाबाद में छिपकर रह रहा था।

परिजनों को उसने बताया था कि वह दिल्ली के मरकज जा रहा है, लेकिन असल में उसने अपनी पहचान छिपाई और फरीदाबाद में रहने लगा। पूछताछ में यह भी सामने आया कि उसने सिर्फ 10वीं तक पढ़ाई की है। अब जांच एजेंसियां उस व्यक्ति को तलाश रही हैं, जिसने उसे फरीदाबाद में हैंड ग्रेनेड उपलब्ध कराया था।

राम मंदिर से महज 10किलोमीटर दूर रह रहा था आरोपी

गुजरात और हरियाणा एसटीएफ की संयुक्त टीम ने रविवार दोपहर करीब 3बजे 19वर्षीय अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया। उसके पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद हुए, जिन्हें निष्क्रिय कर दिया गया। आरोपी अयोध्या जिले के मिल्कीपुर का निवासी है और वहां मटन की दुकान चलाता था।

सबसे गंभीर बात यह है कि वह राम मंदिर से सिर्फ 10 किलोमीटर की दूरी पर रह रहा था। यह संकेत देता है कि वह किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में था। सुरक्षा एजेंसियां अब उसके नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके।

Leave a comment