Shama Mohamed on Rohit Fitness: रोहित शर्मा की फिटनेस पर टिप्पणी कर विवादों में घिरीं कांग्रेस नेता, सफाई से भी नहीं थमा बवाल

Shama Mohamed on Rohit Fitness: रोहित शर्मा की फिटनेस पर टिप्पणी कर विवादों में घिरीं कांग्रेस नेता, सफाई से भी नहीं थमा बवाल

Shama Mohamed on Rohit Sharma: कांग्रेस नेता डॉ. शमा मोहम्मद अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के कारण विवादों में आ गई हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक टिप्पणी की। इससे क्रिकेट फैंस और राजनीतिक दलों में नाराजगी फैल गई। विवाद बढ़ने पर उन्होंने सफाई दी, लेकिन अपनी बात पर कायम रहीं।

ट्वीट में रोहित शर्मा पर सवाल

रविवार (2मार्च) को भारत-न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के रूप में मोटे हैं। उन्हें वजन कम करने की जरूरत है। वह भारत के सबसे कम प्रभावशाली कप्तानों में से एक हैं।"

जब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने रोहित शर्मा को 'वर्ल्ड क्लास परफॉर्मर' कहा, तो शमा मोहम्मद ने उनकी तुलना पूर्व भारतीय कप्तानों से की। उन्होंने लिखा, "गांगुली, तेंदुलकर, द्रविड़, धोनी, कोहली, कपिल देव, शास्त्री के मुकाबले रोहित में क्या खास है? वह एक औसत कप्तान और खिलाड़ी हैं।" विवाद बढ़ने पर उन्होंने अपने सभी ट्वीट डिलीट कर दिए।

क्रिकेट फैंस और राजनीतिक दलों की तीखी प्रतिक्रिया

इस बयान के बाद क्रिकेट फैंस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। कई लोगों ने रोहित शर्मा की कप्तानी और उनके प्रदर्शन से जुड़े आंकड़े साझा किए। राजनीतिक स्तर पर भी बयानबाजी तेज हो गई।

बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कटाक्ष करते हुए कहा, "क्या कांग्रेस अब राहुल गांधी को क्रिकेट में उतारना चाहती है? यह हर देशभक्त का अपमान है।" वहीं, शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "मैं क्रिकेट की गहरी जानकार नहीं हूं, लेकिन इतना जरूर कह सकती हूं कि रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उनकी मेहनत ही सबसे महत्वपूर्ण है।"

शमा मोहम्मद की सफाई

विवाद बढ़ने के बाद शमा मोहम्मद ने सफाई दी। उन्होंने कहा, "यह खिलाड़ियों की फिटनेस पर सामान्य टिप्पणी थी, बॉडी शेमिंग नहीं। मैंने सिर्फ अपनी राय रखी थी।" उन्होंने विराट कोहली का उदाहरण देते हुए कहा कि एक कप्तान को अपने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना चाहिए, जैसा कि कोहली ने किया था।

Leave a comment