
Government of India sent 4 more NDRF teams: तुर्की और सीरिया में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। दोनों देशों में अब तक मृतकों का आंकड़ा 21 हज़ार के पार हो चुका है। तुर्की के उप राष्ट्रपति फुआत ओकटे के मुताबिक, देश में भूकंप से 17 674 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सीरिया में अब तक मारने वाले लोगों की संख्या 3,377 है। वहीं भूकंप में सैंकड़ों लोगों ने अपना सबकुछ गंवा दिया। 4 दिन पहले आए भूकंप के बाद से अब तक देशों में राहत एवं बचाव कार्य जारी है। वहीं भारत ने भी तुर्की में अपने एनडीआरएफ की टीम भेजी है।इस बीच भारत सरकार ने 4 और एनडीआरएफ टीम भेजने का फैसला किया है।
भारत सरकार ने 4 और NDRFकी टीम भेजी
दरअसल तुर्की और सीरिया में जिस तरह इस भूकंप ने तबाही मचाई है शायद ही किसी ने सोचा होगा। हजारों की संख्या में मृतकों की मौत और हजारों की संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल है। वहीं मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। हालांकि इन देशों की मदद के लिए कई देशों ने हाथ बढ़ाया है। इसमें भारत का नाम भी शामिल है। बता दें कि पहले भारत ने एनडीआरएफ की 2 टीमें और मेडिकल सुविधाएं भेजी, लेकिन वहां की हालात देखते हुए 2 और टीम भेजी गई। लेकिन तुर्की की अब भी बेकाबू है जिसके बाद भारत ने 4 और एनडीआरएफ की टीम भेजने का ऐलान किया है। जो भारत से रवाया भी हो गई है।
विश्व बैंक ने बढ़ाया मददा का हाथ
इसके अलावा विश्व बैंक ने भी तुर्की के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। विश्व बैंक ने राहत एवं बचाव कार्य के लिए तुर्की को पैसे देने का वादा किया है। विश्व बैंक ने कहा कि वह राहत और लोगों को फिर से बसाने की कोशिशों में मदद के लिए तुर्की को 1.78 अरब डॉलर की रकम देगा। तुर्की और सीरिया में भूकंप के बाद से लाखों लोगों के सामने बेघर होने का खतरा पैदा हो गया है।
Leave a comment