Syria Earthquake: भारत ने आपदाग्रस्त सीरिया को भेजी मेडिकल सप्लाई, अब तक 850 लोगों की मौत

Syria Earthquake: तुर्की के साथ सीरिया में सोमवार को आए ज़बरदस्त भूकंप ने भरी तबाही मचाई है। भारत में सीरियाई दूत ने कहा कि भूकंप के कारण अब तक 850 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं देश में हजारों लोग घायल हुए हैं। आपदाग्रस्त सीरिया को भारत मेडिकल सप्लाई भेज रहा है।
विदेश राज्य मंत्री ने किया सीरिया के दूतावास का दौरा
विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने मंगलवार को सीरिया के दूतावास का दौरा किया और कल भूकंप से हुई तबाही के लिए राजदूत बासम अल-खतीब के प्रति संवेदना व्यक्त की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि शीघ्र सहायता प्रदान करने के लिए पीएम मोदी की सहानुभूति और प्रतिबद्धता का संदेश दिया।
सीरियाई दूत बासम अल-खतीब ने कहा कि भूकंप के कारण 850 से अधिक मौतें और हजारों घायल हुए हैं। कई मित्र देशों की मदद से स्थिति में सुधार हो रहा है। भारत ने आपदा के समय से ही सीरिया के साथ रहने की इच्छा व्यक्त की। जब मुझे दमिश्क से फोन आने लगे, तो मैंने MEA इंडिया के साथ संपर्क किया और उन्होंने जल्द ही जवाब दिया।विदेश मंत्रालय ने मुझे बताया कि वे सीरिया की मदद करने और राहत और उपकरण भेजने के लिए तैयार हैं।
अब तक 5000 से ज्यादा लोगों की मौत
तुर्की और सीरिया में अब तक भूकंप से 5000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तुर्की में भूकंप की तीव्रता 7.8 थी। भूकंप के चलते कंपन इतना तेज था कि हजारों इमारतें भरभराकर गिर गईं। जमीन से 17.9 किलोमीटर अंदर आए इस भूकंप का केंद्र गाजियांटेप के पास था। यह सीरिया बॉर्डर से 90 किमी दूर स्थित है। ऐसे में सीरिया के कई शहरों में भी भूकंप से भारी जानमाल का नुकसान हुआ है।
Leave a comment