
Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक की शुरुवात 26 जुलाई से होनी है। ऐसे भारतीय प्रशंसकों को उस पल का इंतजार है जब भारत का झंडा लिए हमारे एथलीट मैदान में उतेरेंगे। अभी ओलंपिक की ठीक से शुरुवात भी नहीं हुई, उससे पहले ही एक अच्छी खबर पेरिस से सामने आई है। भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने रैंकिग राउंड में अच्छा प्रदर्शन करने के साथ ही क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है। दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और भजन कौर ने मिलकर भारत को 1983 अंक दिलाए और चौथा स्थान भी पक्का किया। बता दें, 27 जुलाई से भारतीय एथलीटों के मैच शुरु होंगे। भारत कुल 16 खेलों में हिस्सा लेगा।
इन एथलीटों ने पहुंचाया क्वार्टरफाइनल में
महिला तीरदांजी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारत क्वार्टरफाइनल में पहुंच गया है। भारत के हिस्से कुल 1983 अंक आए। अगर एथलीटों के व्यक्तिगत प्रदर्शन पर नजर डालें तो अंकिता 11वें, भजन कौर 22वें और दीपिका कुमारी 23वें स्थान पर रहीं।अगर व्यक्तिगत स्कोर की बात करें तो भारत के लिए सबसे बेहतर प्रदर्शन अंकिता भगत ने किया, जिन्होंने 72 शॉट लगाते हुए कुल 666 पॉइंट हासिल किए हैं। भारत को 1983 अंकों के साथ चौथा स्थान मिला था इसलिए वो सीधा क्वार्टरफाइनल में पहुंच गया। गौरतलब है कि, रैंकिग राउंड का अर्थ तीरदांजों का एक ब्रैकेट तैयार करना होता है। जो बाद में जाकर रैंकिग के आधार पर एकल स्पर्धा में एक-दूसरों से भिड़ेंगी। भारत का सामना अब क्वार्टरफाइनल में फ्रांस बनाम नीदरलैंड्स के विजेता से होगा।
रिकॉर्ड बनाने उतरेगा भारत
पेरिस ओलंपिक में भारत ने 117 खिलाड़ियों का दल भेजा है। इन 117 खिलाड़ियों में लगभग आधे खिलाड़ी निशानेबाजी, हॉकी और एथलेटिक्स के हैं। इसमें 40 खिलाड़ी पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लेंगे। भारत ने ओलंपिक इतिहास में 35 मेडल ही जीत पाई है। वहीं, अभिनव बिंद्रा और नीरज चोपड़ा ने मात्र व्यक्तिगत रुप से गोल्ड मेडल जीता है। भारत ने टोक्यो ओलंपिक में सबसे अधिक 7 मेडल जीते थे। सबसे बड़ा सवाल तो यह होगा कि क्या भारत की मेडल टैली दोहरे अंक में पहुंच पाएगी।
Leave a comment