
नई दिल्ली: यू तो भारत और पाकिस्तान के बीच की दूरियां और तनाव जग जाहीर है। दोनों ही देशों के बीच हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर तनाव की स्थिति बनी रहती है। वहीं पाकिस्तान की तरफ से आई एक रिपोर्ट के अनुसार,पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख और कुख्यात आतंकी मसूद अजहर का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने के लिए अफगानिस्तान में तालिबान सरकार से संपर्क किया है। खबरों के अनुसार, पाकिस्तान ने अपने पत्र में कहा है कि मसूद अजहर के नंगरहार और कुनार इलाकों में छिपे होने की संभावना है। इसलिए उसे ढूंढकर गिरफ्तार कर सूचित किया जाना चाहिए।
आपको बता दे कि, बदहाल आर्थिक हालातों से गुजर रहे पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद तालिबान के विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर अफगानिस्तान में अधिकारियों से अजहर का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने को कहा है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी अधिकारियों का मानना है कि अजहर अफगानिस्तान में ही कही छिपा हुआ है। पत्र में आगे कहा गया है कि अजहर के नंगरहार प्रांत या अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में छिपे होने की अधिक संभावना है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि अजहर अगस्त 2021में काबुल में तालिबान के सत्ता में आने से पहले या उसके बाद अफगानिस्तान गया था।
आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में, पश्चिमी देशों ने अजहर, लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद और लश्कर के संचालक साजिद मीर सहित 30 प्रमुख आतंकवादी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की बैठक में भारत के आह्वान का समर्थन किया था। वहीं इस साल की शुरुआत में अधिकारियों द्वारा साजिद मीर की गिरफ्तारी की पुष्टि करने से पहले पाकिस्तान ने महीनों तक तर्क दिया था की लश्कर के संचालक की मौत हो गई है। बाद में मीर को प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य होने, समूह के लिए धन जुटाने और आतंकी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने के लिए पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी अधिनियम के तहत दोषी ठहराया गया।
Leave a comment