Telangana Tunnel Accident: तेलंगाना सुरंग हादसे में शव बरामद, बचाव दल मशीन काटकर निकालने में जुटा

Telangana Tunnel Accident: तेलंगाना सुरंग हादसे में शव बरामद, बचाव दल मशीन काटकर निकालने में जुटा

Telangana Tunnel Accident: तेलंगाना में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) सुरंग हादसे में एक शव बरामद किया गया है। शव एक मशीन में फंसा हुआ था। बचाव दल मशीन को काटकर शव निकालने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, अभी भी सात मजदूर लापता हैं। उनकी तलाश के लिए केरल के विशेष खोजी कुत्तों और रोबोट की मदद ली जा रही है। हादसे को 15दिन से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।

खोजी कुत्तों ने शव की गंध पकड़ी

एक बचाव अधिकारी ने बताया कि मशीन में फंसे शव के केवल हाथ दिख रहे थे। राज्य के सिंचाई मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने बताया कि खोजी कुत्तों ने एक स्थान पर तेज गंध का पता लगाया था। वहां तीन लोगों के होने की संभावना जताई गई थी। इसके बाद मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि बरामद शव उसी स्थान से मिला है या किसी अन्य जगह से। बचाव कार्य को तेजी देने के लिए अत्याधुनिक रोबोट तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

22फरवरी को हुआ था हादसा

नगरकुर्नूल जिले में 22फरवरी को सुरंग का एक हिस्सा अचानक धंस गया था। उस समय अंदर आठ मजदूर काम कर रहे थे और मलबे में फंस गए। राज्य सरकार ने कहा था कि उनके जीवित बचने की संभावना बहुत कम है, लेकिन सभी प्रयास जारी हैं। मजदूरों को निकालने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), सेना, नौसेना और अन्य विशेषज्ञ एजेंसियों की मदद ली जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि सुरंग के भीतर मानव उपस्थिति का पता लगाने के लिए ‘ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार’ (GPR) तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। लेकिन सुरंग के अंदर कीचड़ और पानी जमा होने के कारण राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। इसके बावजूद बचाव दल लगातार कोशिशों में जुटा हुआ है ताकि लापता मजदूरों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके।

Leave a comment