बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचारों के खिलाफ भारत में विरोध प्रदर्शन, ढाका की जामदानी साड़ियों को जलाया

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचारों के खिलाफ भारत में विरोध प्रदर्शन, ढाका की जामदानी साड़ियों को जलाया

Bangladesh Violence Against Hindus: बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में अब भारत में भी प्रदर्शन तेज हो गए हैं। रविवार को कोलकाता के साल्ट लेक स्थित कोलकाता-ढाका अंतर्राष्ट्रीय बस टर्मिनस पर बंगाली हिंदू सुरक्षा समिति ने विरोध प्रदर्शन आयोजित किया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेशी जामदानी साड़ियों को जलाया और बांग्लादेशी उत्पादों के बहिष्कार की अपील की।

प्रदर्शनकारियों ने यह भी साफ किया कि अगर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले और तिरंगे का अपमान जारी रहेगा, तो भारत चुप नहीं बैठेगा। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं ने करुणामयी बस स्टैंड पर खड़ी बांग्लादेश जाने वाली बसों के आसपास विरोध प्रदर्शन किया।

"हम शांत नहीं बैठेंगे," प्रदर्शनकारियों का बयान

प्रदर्शन के दौरान एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "हम बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाए जाने और भारत के खिलाफ नफरत से प्रेरित बयानों की कड़ी निंदा करते हैं। हम शांत नहीं बैठेंगे, और बांग्लादेशी उत्पादों का बहिष्कार करने का आह्वान करते हैं।"

वहीं, बांग्लादेश में भी भारत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के वरिष्ठ नेता रूहुल कबीर रिजवी ने ढाका में भारत के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अपनी पत्नी की भारतीय साड़ी को जलाया। रिजवी ने भारतीय उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान करते हुए कहा, "हमारी माताएं-बहनें अब भारतीय साड़ी नहीं पहनेंगी और न ही भारतीय साबुन या टूथपेस्ट का इस्तेमाल करेंगी। हम खुद मिर्च और पपीता उगा लेंगे।"

बढ़ता ही जा रहा है विवाद

रिजवी ने यह भी दावा किया कि भारत ने बांग्लादेश की संप्रभुता को कमजोर करने की कोशिश की है। यह घटनाएं भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते तनाव को और गहरा करती हैं, खासकर बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के संदर्भ में। दोनों देशों के बीच खाई बढ़ती जा रही है, जो आने वाले समय में और जटिल हो सकती है।

Leave a comment