क्या ट्रंप की टैरिफ धमकी के सामने झुका भारत? मोदी सरकार ने संसद में दिया जवाब

क्या ट्रंप की टैरिफ धमकी के सामने झुका भारत? मोदी सरकार ने संसद में दिया जवाब

India US Tariff News: केंद्र सरकार ने संसद में बताया कि अमेरिका ने अब तक भारत पर कोई रेसिप्रोकल टैरिफ टैक्स नहीं लगाया है। लोकसभा में एक लिखित जवाब में वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि भारत और अमेरिका एक नए व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। इस समझौते का मकसद आयात शुल्क और टैरिफ को कम करना और आपूर्ति को बढ़ाना है, जिससे दोनों देशों को लाभ मिलेगा।

2अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करने की ट्रंप की घोषणा

जितिन प्रसाद का यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत टैरिफ में कटौती करने पर सहमत हो गया है। ट्रंप ने घोषणा की थी कि अमेरिका से ज्यादा कर वसूलने वाले देशों पर 2अप्रैल 2025से रेसिप्रोकल टैरिफ लागू होगा। उन्होंने कहा, "भारत हम पर बहुत ज्यादा टैरिफ लगाता है। आप भारत में कुछ भी बेच नहीं सकते हैं।"

अमेरिका ने 13फरवरी 2025को व्यापार और टैरिफ पर एक ज्ञापन जारी किया था। इसमें अमेरिकी वाणिज्य सचिव और व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) को यह जांच करने के निर्देश दिए गए कि व्यापारिक साझेदारों की नीतियों से अमेरिका को कितना नुकसान हो रहा है।

व्यापारिक संबंध मजबूत करने की दिशा में काम जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों ने यह तय किया कि 2030तक आपसी व्यापार को 500बिलियन डॉलर तक बढ़ाया जाएगा। साथ ही, 2025के अंत तक एक व्यापार समझौते पर बातचीत पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है।

जितिन प्रसाद ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को बेहतर बनाने के लिए लगातार चर्चा हो रही है। उन्होंने बताया कि भारतीय कंपनियां नए बाजारों की तलाश कर रही हैं और व्यापार बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं।2023 में भारत और अमेरिका के बीच कुल 190.08 बिलियन डॉलर का व्यापार हुआ। भारत ने अमेरिका को 83.77 बिलियन डॉलर का सामान निर्यात किया और 40.12 बिलियन डॉलर का सामान आयात किया। इस तरह भारत को कुल 43.65 बिलियन डॉलर का व्यापारिक लाभ हुआ।

Leave a comment