केदारनाथ यात्रा होगी आसान, मोदी कैबिनेट ने सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे को दी मंजूरी

केदारनाथ यात्रा होगी आसान, मोदी कैबिनेट ने सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे को दी मंजूरी

Kedarnath Ropeway Approved: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड के लिए दो महत्वपूर्ण रोपवे परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। ये परियोजनाएं नेशनल रोपवे डेवलपमेंट प्रोग्राम-पर्वतमाला परियोजना के तहत बनाई जाएंगी। पहली परियोजना सोनप्रयाग से केदारनाथ और दूसरी गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक होगी।

केदारनाथ यात्रा होगी आसान और तेज

सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना बनाई जाएगी। इसकी कुल लागत 4,081.28 करोड़ रुपये होगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, यह रोपवे तीर्थयात्रियों के लिए वरदान साबित होगा। अभी तक 8-9 घंटे में पूरी होने वाली कठिन यात्रा अब सिर्फ 36 मिनट में पूरी की जा सकेगी।

यह रोपवे ट्राई-केबल डिटैचेबल गोंडोला (3एस) तकनीक से बनाया जाएगा। इससे रोजाना करीब 18,000 यात्री आसानी से यात्रा कर सकेंगे। यह परियोजना पर्यावरण के अनुकूल होगी और श्रद्धालुओं को सुरक्षित, आरामदायक और तेज यात्रा का अनुभव मिलेगा।

हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी के लिए नई सुविधा

कैबिनेट ने गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक 12.4 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना को भी मंजूरी दी है। इसकी कुल लागत 2,730.13 करोड़ रुपये होगी। इसे डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ऑपरेट और ट्रांसफर (DBFOT) मोड पर तैयार किया जाएगा।

इस रोपवे से हेमकुंड साहिब जाने वाले श्रद्धालु और फूलों की घाटी में घूमने आने वाले पर्यटक सालभर सुगमता से यात्रा कर सकेंगे। खराब मौसम में भी कनेक्टिविटी बनी रहेगी, जिससे श्रद्धालुओं को बिना किसी बाधा के अपनी यात्रा पूरी करने में मदद मिलेगी।

पशुधन स्वास्थ्य योजना में बड़ा सुधार

कैबिनेट ने पशुधन स्वास्थ्य और रोग नियंत्रण कार्यक्रम (LHDCP) में सुधार को भी मंजूरी दी है। अब इस योजना में पशु औषधि घटक को शामिल किया गया है। सरकार 2024-25 और 2025-26 के दौरान इस योजना पर 3,880 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इससे टीकाकरण, निगरानी और पशुधन स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत किया जाएगा।

पर्यटन और अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा

इन रोपवे परियोजनाओं से तीर्थयात्रा सरल होगी। साथ ही, उत्तराखंड में पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। रोपवे निर्माण से नए रोजगार के अवसर बनेंगे और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

Leave a comment