
भारत एक सैन्य विमान को दवाइयों की सप्लाई लेकर कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित हुए चीन के वुहान शहर भेज रहा है। विदेश मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी।
साथ ही विदेश मंत्रालय ने बताया कि ये विमान अपने साथ वुहान में फंसे 100 भारतीय नागरिकों को वापस लेकर लौटेगा। इससे पहले भारत ने एयर इंडिया के दो विमान भेजकर वुहान से 640 भारतीयों को एयरलिफ्ट किया था। इसके अलावा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, चीन की यात्रा नहीं करने के लिए जारी की गई एडवाइजरी अब भी लागू रहेगी, लेकिन यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। भारत अपने एक सी-17 सैन्य मालवाहक विमान को वुहान शहर में कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों के लिए दवाइयों की सप्लाई लेकर भेज रहा है। इसके लिए भारत को चीन की तरफ से मंजूरी मिलने का इंतजार है।

Leave a comment