
Jammu Kashmir Assembly Elections: लंबे समय बाद जम्मू-कश्मीर में जल्द ही विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव सितंबर में होंगे। बता दें कि,2014 के बाद से जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं। 2019 में राज्य से धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था। इसके साथ ही लद्दाख जम्मू-कश्मीर से अलग हो गया।
BJPको जिताने की अपील
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को BJPने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया है। सोमवार को जम्मू के बाहरी इलाके में एक रैली को संबोधित करते हुए, रेड्डी ने लोगों से जम्मू-कश्मीर में विकास की गति बनाए रखने और आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए चुनाव में भाजपा को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई की गतिविधियों पर काफी हद तक लगाम लगी है।
2014में हुए थे विधानसभा चुनाव
जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार विधानसभा चुनाव साल 2014 में हुए थे। 19 जून 2018 को BJPके समर्थन वापस लेने के बाद तत्कालीन सीएम महबूबा मुफ्ती ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद वहां राज्यपाल शासन लगा दिया गया था। जम्मू और कश्मीर। हालांकि, बाद में यहां राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया। इसके बाद 5 अगस्त, 2019 को केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 और 35ए को हटा दिया और जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पुनर्गठित किया गया। केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद से जम्मू-कश्मीर में शासन की बागडोर उपराज्यपाल संभाल रहे हैं।
Leave a comment