India's Got Latent: मुंबई साइबर सेल के सामने पेश हुए रणवीर अल्लाहबादिया, दर्ज हुआ बयान

India's Got Latent: मुंबई साइबर सेल के सामने पेश हुए रणवीर अल्लाहबादिया, दर्ज हुआ बयान

Ranveer Allahbadia Statement: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' मामले में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और आशीष चंचलानी अपना बयान दर्ज कराने के लिए सोमवार 24 फरवरी को महाराष्ट्र के नवी मुंबई साइबर सेल में पेश हुए। दोनों को अपना बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा गया था। 24 फरवरी की तारीख दी गई थी। पहले रणवीर ने कहा था कि वह डिजटली उनका बयान ले लें। लेकिन उन्हें आने का आदेश मिला था।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, इंडियाज गॉट लैटेंट शो में  रणवीर अल्लाहबादिया ने माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर आपत्तिजनक बयान दिए थे। महाराष्ट्र साइबर पुलिस इस मामले में दर्ज केस की जांच कर रही है। साइबर अधिकारियों ने अल्लाहबादिया को इससे पहले भी पुलिस के सामने पेश होने के लिए बुलाया था, हालांकि, वह नहीं आए थे।

पहले भी दर्ज हुआ आशीष चंचलानी का बयान

इससे पहले 11 फरवरी को भी खार पुलिस ने इस मामले को लेकर यूट्यूबर आशीष चंचलानी का बयान दर्ज किया था। महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने कुछ यूट्यूबर्स और सोशल इन्फ्लुएंसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिन्होंने समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट शो में हिस्सा लिया था। अब तक इस शो में हिस्सा लेने वाले 30से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने यूट्यूब को पत्र लिखकर सभी वीडियो हटाने के लिए कहा है।गौरतलब है कि इंडियाज गॉट लेटेंट शो के ऑर्गनाइजर समय रैना हैं। समय रैना फिलहाल देश के बाहर हैं, जिनसे पुलिस ने संपर्क किया है।

Leave a comment