नीरव मोदी केस में भारत को मिली सफलता, ब्रिटेन के जज ने भारत प्रत्यर्पण का दिया आदेश

नीरव मोदी केस में भारत को मिली सफलता, ब्रिटेन के जज ने भारत प्रत्यर्पण का दिया आदेश

नई दिल्ली: नीरव मोदी के मामले पर ब्रिटेन के न्यायाधीश ने बड़ा आदेश दिया है. ब्रिटेन के न्यायाधीश ने नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण का आदेश दिया है. यूके प्रत्यर्पण न्यायाधीश ने नीरव मोदी की "मानसिक स्वास्थ्य चिंताओं" को खारिज कर दिया, कहते हैं कि वे अपनी परिस्थितियों में एक आदमी में असामान्य नहीं हैं. ब्रिटेन प्रत्यर्पण न्यायाधीश के नियमों नीरव मोदी ने सबूतों को नष्ट करने और गवाहों को डराने की साजिश रची गई है. 

ब्रिटेन के न्यायाधीश ने कहा कि अगर नीरव मोदी को आत्महत्या का कोई खतरा नहीं है, तो उसे भारत भेज दिया जाएगा, क्योंकि उसके पास आर्थर रोड जेल में पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है. न्यायाधीश ने कहा कि नीरव मोदी को मुंबई के आर्थर रोड जेल में पर्याप्त चिकित्सा और मानसिक स्वास्थ्य देखभाल दी जाएगी.

आपको बता दें कि ब्रिटेन में नीरव मोदी ने प्रत्यर्पण मामले पर सुनवाई हो चुकी है. नीरव मोदी ने 13,000 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड करके भारत को छोड़ दिया है. जिसके बाद नीरव मोदी को भारत लाने को लेकर यूके की कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. जिसमें आपको सफलता मिली है.

Leave a comment