Attacks on Hindu Temples: ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों पर बढ़ते हमले को लेकर भारत ने जताई चिंता

Attacks on Hindu Temples: ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों पर बढ़ते हमले को लेकर भारत ने जताई चिंता

Attacks on Hindu Temples in Australia: ऑस्ट्रेलिया में हाल के दिनों में हिंदू मंदिरों पर हमले की कई घटनाएं सामने आई हैं। पिछले 15 दिन के तीन ऐसी वारदातें हुई। ऑस्ट्रेलिया में हिन्दू समुदाय के खिलाफ हो रही इस घटनाओं पर भारत के कड़ी आपत्ति जताते हुए वहां खालिस्तान समर्थकों की बढ़ती गतिविधियों पर चिंता भी जाहिर की है। 

मेलबर्न में पिछले 15 दिन के भीतर हिंदू मंदिरों पर हमले की तीन घटनाएं हुई, जिसमें से एक घटना 12 जनवरी को और दूसरी घटना 17 जनवरी को हुई थी। इसके साथ ही मंदिरों के बाहर भारत विरोधी नारे भी लिखे गए थे। ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में स्थित भारतीय उच्चायोग ने कड़ी आपत्ति जताई है। 
 
भारतीय उच्चायोग ने बयान जारी कर हिंदू मंदिरों पर हमले की आलोचना की है और ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थकों की बढ़ती गतिविधियों पर चिंता भी जाहिर की है। उच्चायोग ने कहा है कि 'हम मेलबर्न में तीन हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की कड़ी आलोचना करते हैं। यह साफ तौर पर शांतिपूर्ण और बहुधर्मी भारतीय ऑस्ट्रेलियाई समाज में नफरत और बंटवारा करने की कोशिश है।' 
 
ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानी बढ़ा रहे हैं अपनी गतिविधियां
 
उच्चायोग ने कहा कि 'ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि खालिस्तान समर्थक तत्व ऑस्ट्रेलिया में अपनी गतिविधियां बढ़ा रहे हैं और उन्हें घोषित आतंकी संगठनों जैसे सिख फॉर जस्टिस और ऑस्ट्रेलिया के बाहर की एजेंसियां मदद कर रही हैं। हाल के दिनों में इसमें तेजी आई है।' 
 
भारतीय उच्चायोग ने कहा कि 'हमने अपनी चिंताएं ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ साझा की हैं। साथ ही हमने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न, सिडनी में होने वाले सिख फॉर जस्टिस संगठन के कथित रेफरेंडम को लेकर भी अपनी चिंता ऑस्ट्रेलिया सरकार के साथ साझा की हैं।' 
 
उच्चायोग ने ये भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया सरकार से भारतीय समुदाय की सुरक्षा औऱ उनकी संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई है, साथ ही ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत की संप्रभुता, सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों को इजाजत नहीं देने की अपील की गई है। 

Leave a comment