‘अपनी तलवारें उठाओ और...’, बांग्लादेश में चिंताजनक स्थिति के बीच कंगना रनौत का पोस्ट, लोगों से की ये अपील

‘अपनी तलवारें उठाओ और...’, बांग्लादेश में चिंताजनक स्थिति के बीच कंगना रनौत का पोस्ट, लोगों से की ये अपील

Kangana Ranaut: तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में स्थिति नाजुक बनी हुई है। शेख हसीना की सरकार के जाने के बाद से ही इस्लामिक कट्टरपंथी बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा कर रहे हैं। इन हमलों में अब तक एक शिक्षक समेत 2 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 45 लोग घायल हुए हैं। इस्लामिक कट्टरपंथी मंदिरों को भी निशाना बना रहे हैं।इस बीच BJPसांसद कंगना रनौत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अब हमें अपने देश को कट्टरपंथियों से बचाने के लिए तैयार रहना चाहिए।

तलवारें उठाओ और युद्ध शैली का अभ्यास करो

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर लिखा, शांति हवा या सूरज की रोशनी नहीं है कि आपको लगता है कि यह आपका जन्मसिद्ध अधिकार है और आपको यह मुफ्त में मिल जाएगा। महाभारत हो या रामायण, दुनिया के इतिहास की सबसे बड़ी लड़ाइयाँ शांति के लिए लड़ी गई हैं। अपनी तलवारें उठाओ और हर युद्ध शैली का अभ्यास करो।हर दिन आत्मरक्षा के लिए 10 मिनट या उससे ज़्यादा समय दें। आस्था में समर्पण करना प्रेम है लेकिन डर में समर्पण करना कायरता है। इज़राइल की तरह, हम भी अब चरमपंथियों से घिरे हुए हैं। हमें अपने लोगों और अपनी ज़मीन की रक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए।

लोगों ने सुरक्षा की लगाई गुहार

बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद अल्पसंख्यक समुदायों पर हमले हो रहे हैं। लोग अपनी सुरक्षा के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। वे अपने हाथों में बंगाली होने का दावा करते हुए पोस्टर पकड़े हुए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए सोशल मीडिया पर अपील की है। वहीं, शपथ लेने के बाद बांग्लादेश सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने भी देश में लोकतंत्र, न्याय, मानवाधिकार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को फिर से स्थापित करने की बात कही है।

Leave a comment