
भारत के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज हारने के बावजूद वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर और उनकी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट मैच यहां गुरुवार को शुरू होगा।
मैच से पहले होल्डर ने कहा, ‘टीम की मानसिकता बहुत सकारात्मक है। यह घर पर एक नई सीरीज की शुरुआत है इसलिए हम आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। हम पिछले कुछ वर्षों से अच्छी टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और हमने कुछ अच्छी सीरीज जीती हैं।’
भारतीय टीम सात महीने बाद टेस्ट खेलने उतरेगी। पिछली सीरीज में उसने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया था। कोहली ने उस जीत को याद करते हुए कहा कि अभी भी उसकी यादें ताजा हैं। साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ मिली खराब हार भी याद है। टेस्ट क्रिकेट गलतियों को जल्द सही करने और हार से सीखने का जरिया है। टेस्ट चैम्पियनशिप में यही लागू होगा।

Leave a comment