
India-US JWG Meeting: काउंटर टेररिज्म (CT) को लेकर इंडिया-अमेरिका जॉइंट वर्किंग ग्रुप की 21वीं बैठक और 7वां डेजिग्नेशन डायलॉग का आयोजन दिल्ली में हुआ। विदेश मंत्रालय की ओर से साझा जानकारी के अनुसार, इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्रालय में काउंटर टेररिज्म डॉ. विनोद बहाडे और अमेरिका की तरफ से यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट में काउंटर टेररिज्म ब्यूरो में वरिष्ठ अधिकारी सुश्री मोनिका जैकबसेन ने किया।
दोनों देशों आतंकवाद के खिलाफ करेगी कार्रवाई
इस बैठक में आतंकवाद से निपटने के लिए आपसी सहयोग पर जोर दिया गया, जो भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की भावना और चौड़ाई को दिखाता है। दोनों पक्षों ने सीमा पार आतंकवाद सहित सभी तरह के आतंकवाद की निंदा की। इसके साथ ही उन्होंने आतंकवादी मकसदों के लिए अनमैन्ड एरियल व्हीकल, ड्रोन और एआई के बढ़ते इस्तेमाल पर चिंता जताई।
इस दौरान उन्होंने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम, जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले और 10 नवंबर 2025 को नई दिल्ली के लाल किले के पास हुई हाल की भयानक आतंकवादी घटना की कड़ी निंदा की। साथ ही इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
कई चुनौतियों हुई समीक्षा
दोनों देशों ने कई तरह के पुराने और नए खतरों और चुनौतियों की समीक्षा की। जैसे कि आतंकवादियों की भर्ती, आतंकवाद के मकसद के लिए तकनीक का गलत इस्तेमाल और आतंकवाद की फंडिंग। दोनों पक्षों ने चुनौतियों के खिलाफ सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की, जिसमें प्रशिक्षण, साइबर सिक्योरिटी, बेस्ट प्रैक्टिस का आदान-प्रदान और लगातार कोशिशों के माध्यम से जानकारी शेयर करना शामिल है।
Leave a comment