
नई दिल्ली: इन दिनों अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का प्रचार जोरो पर है, और वहीं भारत में चीन के साथ सीमा विवाद बना हुआ है. इसी बीच भारत और अमेरिका के बीच टू प्लस टू स्तर की वार्ता का आयोजन किया जा रहा है. वहीं इस वार्ता में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क टी एस्पर भारत आ चुके है. अमेरिका के दोनों मंत्री सोमवार को नई दिल्ली पहुंचगए है.
इस समय भारत और चीन के बीच सीमा विवाद बना हुआ है. सीमा विवाद और राष्ट्रपति चुनाव के बीच इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. अमेरिका के दोनों मंत्री मंगलवार को टू प्लस टू की वार्ता में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हिस्सा लेंगे. टू प्लस टू की वार्ता में दोनों देश चीन के मुद्दे का साथ ही वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के तरीकों पर व्यापारिक नेताओं के साथ चर्चा हो सकती है.
बीते कुछ सालों में भारत और अमेरिका के रिश्ते काफी मजबूत हुए है. भारत और अमेरिका के बीच तीसरी बार टू प्लस टू की वार्ता का आयोजन किया जा रहा है. अमेरिका के दोनों को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा. इसके साथ ही दोनों मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. इस बैठक के पहले अमेरिका के विदेश मंत्रायल के की तरफ से एक बयान जारी किया गया है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत के एक जनवरी 2021 से शुरू हो रहे यूएनएससी के कार्यकाल के दौरान अमेरिका उसके साथ काम करने को लेकर भी उत्सुक है.
Leave a comment