
IND vs SL 3rd T20: श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की टी20सीरीज में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया। मेजबान टीम को उसी के घर में टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप कर दिया। बीते मंगलवार को खेले गए रोमांचक मुकाबला रहा। पहले मैच टाई हुआ, इसके बाद सुपर ओवर में भारतीय टीम ने जीत हासिल की।
पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेल गए मुकाबले में टॉस जीतकर श्रींलका ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान श्रीलंका ने भी 20 ओवर में 8 विकेट 137 रन बनाए। टीम के लिए कुसल परेरा ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए।
बल्लेबाजी में भारत के एक्सपेरिमेंट हुए फेल
इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान सूर्य कुमार और कोच गौतम गंभीर ने कई एक्सपेरिमेंट किए। यह सभी एक्सपेरिमेंट फेल गए है। सबसे पहले संजू सैमसन को नंबर-3 और रिंकू सिंह को नंबर-4 पर भेजा गया, जो फ्लॉप हो गए। संजू जीरो और रिंकू 1 रन पर आउट हुए। महज 48 रनों पर टीम इंडिया ने 5 विकेट खो दिए थे। इसके बाद शुभमन गिल और रियान पराग ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 40 गेंदों पर 54 रनों की साझेदारी की। इसके बाद गिल 39 रन बनाकर आउट गए। वही, रियान पराग ने 26 रनों की पारी खेली।आखिर में वॉशिंगटन सुंदर ने 25 रन बनाए।
सुपर ओवर में क्या कुछ हुआ
सुपर ओवर में सूर्य कुमार ने वॉशिंगटन सुंदर के हाथों में गेंद सौंपी। पहले गेंद वाइड हुई। दूसरी गेंद पर कुस मेंडिस ने 1 रन लिया। तीसरी गेंद पर कुसल परेरा कैच आउट हो गए। चौथी बॉल पर कुसल मेंडिस कैच आउट हो गए। भारत को 3 रन का टारगेट मिला। वहीं भारत की तरफ से बल्लेबाजी करने सूर्य कुमार ने पहली ही गेंद पर चौका लगा कर टीम को सीरीज में तीसरी जीत दिलाई।
Leave a comment