टीम इंडिया का जबरदस्त कमबैक, दक्षिण अफ्रीका को 270 रनों पर रोका, कृष्णा और कुलदीप ने किया कमाल

टीम इंडिया का जबरदस्त कमबैक, दक्षिण अफ्रीका को 270 रनों पर रोका, कृष्णा और कुलदीप ने किया कमाल

IND vs SA 3rd ODI : तीन मैच की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में टीम इंडिया जबरदस्त जबरदस्त वापसी की और मेहमान टीम को 270 रनों पर ही रोक दिया। टीम इंडिया की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने 4-4 विकेट झटके।

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 47.5 ओवर्स में 270 रनों पर रोक दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत बेहद निराशाजनक रही। पहले ही ओवर में रयान रिकेल्टन को अर्शदीप ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद क्विंटन डिकॉक और टेम्बा बावुमा ने पारी को संभाला और दोनों के कबीच 112 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। बावुमा ने 5 चौके की मदद से 48 रन बनाए और उनका विकेट रवींद्र जडेजा ने लिया।

डिकॉक ने भारत के खिलाफ लगाया शतक

इसके बाद तीसरे विकेट के लिए मैथ्य ब्रीट्जके और क्विंटन डिकॉक ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने एक ही ओवर में ब्रीट्जके (24 रन) और एडेन मार्करम (1 रन) को अपना शिकार बनाया।  इसके बाद डिकॉक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 80 बॉल पर शतक लगाया। साथ ही अपने करियर का 23वां और भारत के खिलाफ सातवां शतक लगाया।

कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में लिए दो विकेट

इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने क्विंटन डिकॉक का विकेट लिया। इसके बाद कुलदीप यादव का जलवा देखने को मिला। कुलदीप ने एक ही ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस (29 रन) और मार्को जानसेन (17 रन) को अपना शिकार बनाया। कॉर्बिन बॉश (9 रन) और लुंगी एनगिडी (1 रन) को चलता किया।  साउथ अफ्रीका की पारी का आखिरी विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने ओटनील बार्टमैन (3 रन) को आउट कर लिया. केशव महाराज 20 रन पर नाबाद लौटे।

 

Leave a comment