
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए इंग्लैंड की टीम पर 50 रनों की बड़ी जीत दर्ज की है। साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली ही। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा।
दूसरे टी-20 मुकाबले में विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ी जुड़ रहे है। पहले मुकाबले में इन सभी खिलाडियों का आराम दिया गया था। वहीं भारत के युवा खिलाड़ियों ने पहले टी-20 मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके बाद कोच और कप्तान के पास प्लेइंग इलेवन की सबसे बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे टी20 में किस-किस को मौका मिलेगा।
पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को 199 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत की तरफ से बल्लेबाजों इस पारी शानदार पारियां खेली। शुरूआत से ही भारत के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया था। कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। वहीं भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन हार्दिक पांड्या ने बनाया। इसके साथ ही उन्होंने टी20 करियर में पहला अर्धशतक लगाया है। उन्होंन 51 रनों की शानदार पारी खेली है। इसके साथ ही इंग्लैंड की पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई है। पूरी टीम 19.3 ओवर में ही 148 रनों पर सिमट गई
भारत की संभावित प्लेइंग 11
विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11 –
जोस बटलर (कप्तान), जेसन रॉय, डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक, मोइन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टायमल मिल्स, रीस टॉपले और मैट पार्किंसन।
Leave a comment