
IND vs ENG 2nd T20I:इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड की टीम को 7 विकेट से हरा दिया था। सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 जनवरी को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि इस मैदान पर 6 साल बाद टीम इडिंया कोई टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेगी।
टीम इंडिया ने चेपॉक स्टेडियम में अब तक 2 ही टी20 मुकाबले खेले हैं। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला 11 सितंबर 2012 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में टीम इंडिया को 1 रन से हार झेलनी पड़ी थी। उस समय टीम इंडिया की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी। इसके बाद इस मैदान पर 6 साल बाद यानी 11 नवंबर 2018 दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया जीत दर्ज की। इस मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के हाथों में थी।
25 जनवरी को होगा तीसरा मुकाबला
अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम चेपॉक के मैदान पर तीसरा मुकाबला 25 जनवरी को उतरेगी। अजब संयोग की बात है कि इस मैदान पर यह तीसरा मैच भी 6 साल बाद ही खेला जा रहा है। इस बार वॉशिंगटन सुंदर ही अकेले खिलाड़ी हैं, जो पिछला मैच खेले थे और अब इस बार भी स्क्वॉड में शामिल हैं। वहीं, इंग्लैंड की टीम पहली बार चेपॉक के मैदान पर खेलने उतरेगी। उनके लिए चेपॉक का मैदान पर जीत हासिल करना आसान नहीं होगा। चेपॉक की पिच हमेशा स्पिन के लिए बेहतर मानी जाती है। वहीं, पिछले मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिन गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए थे। ऐसे में चेन्नई में उनके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।
भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).
इंग्लिश टीम
जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट और मार्क वुड.
Leave a comment