IND vs BAN- आज से शुरू हो रहा है डे-नाइट टेस्ट

IND vs BAN-  आज से शुरू हो रहा है डे-नाइट टेस्ट

कोलकाता में भारत और बांग्लादेश  के बीच ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट मैच आज दोपहर को शुरू हो रहा है। इस मैच को यादगार बनाने के लिए बीसीसीआई प्रमुख सौरभ गांगुली ने खास तैयारियां करवाई हैं। मैच के दौरान कुछ रंगारंग कार्यक्रम भी होंगे।

इस मैच के पहले दिन कई पूर्व क्रिकेटर, सेलेब्रिटी और राजनेता मौजूद रहेंगे। इनमें बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सबसे खास नाम है।इस मैच को देखने के लिए बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के अनुरोध पर उद्घाटन करने के लिए कोलकाता पहुंच रही हैं।

मैच की शुरुआत से पहले आर्मी पैराट्रपर्स के जवान उड़कर ईडन गार्डन्स आएंगे और वे दोनों कप्तानों को पिंक बॉल सौपेंगे। इसके बाद टॉस होगा। फिर राजनीतिज्ञों, खेल दिग्गजों और खचाखच भरे दर्शकों की मौजूदगी में शेख हसीना और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ईडन की घंटी बजाकर मैच की शुरुआत करेंगी।

इसके अलावा 19 साल पहले भारत और बांग्लादेश के बीच हुए पहले टेस्ट मैच में शामिल टीम इंडिया के खिलाड़ी भी मैच देखने के लिए आएंगे। वहीं बांग्लादेश क्रिकेट एसोसिएशन बांग्लादेश की उस पहली टेस्ट टीम को सम्मानित करेगा जिसने 2000 में पहली बार भारत का सामना किया था।

गांगुली ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच का मुआयने करने के बाद मीडिया से बात की जिसमें गांगुली इस ऐतिहासिक दिन के लिए बहुत उत्साहित नजर आए। गांगुली ने बताया कि मैच के शुरुआती चार दिनों के टिकट काफी पहले ही बिक चुके हैं।

Leave a comment