IND VS AUS TEST: गाबा में होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, बुमराह की तारीफ करते-करते ये क्या कह गए मैकस्वीनी?

IND VS AUS TEST: गाबा में होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, बुमराह की तारीफ करते-करते ये क्या कह गए मैकस्वीनी?

IND VS AUS THIRD TEST: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच गाबा में 14 दिसंबर से खेला जाएगा लेकिन उससे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने जमकर जसप्रीत बुमारह की तारीफ की है। अब इस मांइडगेम बोले या खेल भावना ये तो मैदान पर पता चलेगा लेकिन, ये तो तय है कि जिस तरह से ये सीरीज खेली के दोनों में मैचों में छिंटाकशी देखने को मिली है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि तीसरा मुकाबला भी हाई वोल्टेज होने वाला है।

बुमराह के बारे में क्या बोले मैकस्वीनी?                    

बता दें कि भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पैर रखने वाले नाथन मैकस्वीनी ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने उनकी दो अच्छी गेंदों का सामना किया इसलिए इस बात को ध्यान में रखकर खेलना और जो मैं कर रहा हूं उस पर भरोसा करना ही काफी है। सलामी बल्लेबाज ने कहा कि जसप्रीत बुमराह ने मुझे एडिलेड में फिर से आउट किया, वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और विश्व स्तरीय खिलाड़ी के खिलाफ रणनीति बनाने के अनुभव का आनंद ले रहा हूं। उम्मीद है कि मैं जितना अधिक उनका सामना करूंगा उतना बेहतर होता जाऊंगा और यहां गाबा में कुछ और रन बना पाऊंगा।    

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात करते हुए नाथन मैकस्वीनी ने कहा कि अपने करियर की शुरुआत में जसप्रीत जैसे गेंदबाज का सामना करना, इससे ज्यादा मुश्किल कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि एडिलेड में एक स्पैल खेलकर मैं कुछ आत्मविश्वास हासिल कर रहा हूं। मैं जितना ज्यादा उनका सामना करूंगा, मैं उनके खिलाफ उतना ही सहज हो जाऊंगा। 

बुमराह ने तीन बार किया आउट                                   

बता दें कि, गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पिछली चार पारियों में तीन बार नाथन मैकस्वीनी को आउट किया है। पहले टेस्ट में बुमराह ने मैकस्वीनी को 10 रन और शून्य पर आउट किया गया। हालांकि, मैकस्वीनी ने हालांकि एडिलेड में 39 और नाबाद 10 रन की पारी खेली जिससे मेजबान टीम ने गुलाबी गेंद के टेस्ट में 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 1-1 से बराबर किया।              

Leave a comment