IND VS AUS TEST: डे-नाइट टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन का ऐलान, लंबे वक्त के बाद इस खिलाड़ी को मिला मौका

IND VS AUS TEST: डे-नाइट टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन का ऐलान, लंबे वक्त के बाद इस खिलाड़ी को मिला मौका

IND VS AUS SECOND TEST: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6दिसंबर से खेला जाएगा। यह मैच एडिलेड में खेला जाएगा लेकिन उससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने अपना दांव खेल दिया है। बता दें कि कंगारु कप्तान पैट कमिंस ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस मैच लंबे वक्त के बाद एक खिलाड़ी की वापसी हुई है।        

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मैच डे-नाइट मुकाबला है। यह मैच गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल सीरीज में 1-0से पीछे चल रही है। पहले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। वह मैच पर्थ में खेला गया था।                      

डे-नाइट टेस्ट का रिकॉर्ड

भारत ने अब तक 4बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेला है। जिसमें भारत को तीन में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 12डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 11में जीत और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अगर बात करें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच की, तो दोनों देशों के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला गया है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी। ये मैच ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था।       

स्कॉट बोलैंड की वापसी                              

स्कॉट बोलैंड ने 2023एशेज सीरीज के बाद से टेस्ट टीम में वापसी की है। बता दें कि हेजलवुड के चोट के कारण बाहर होने के बाद अनकैप्ड गेंदबाज सीन एबॉट और ब्रेंडन डोगेट को टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रामण को धार देने के लिए बोलैंड को प्लेइंग-11में शामिल कर लिया है। दूसरे मुकाबले में बोलैंड के साथ मिचेल स्टार्क, कमिंस और मार्श तेज गेंदबाजी आक्रामक का जिम्मा संभालेंगे।

दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन                            

उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्वीनी, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन,मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श , स्कॉट बोलैंड               

Leave a comment