
IND VS AUS ADELAIDT TEST: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा। ये मैच एडिलेड में खेला जाएगा। बता दें कि दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट होगा। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा भी खेलेंगे लेकिन, उससे पहले भारतीय खेमा में बैटिंग पोजिशन को असमंजस की स्थिति बनी हुई है। क्योंकि दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा के आने के बाद सवाल उठ रहा है कि आखिर ओपनिंग करेगा। बता दें कि पहले मैच में केएल राहुल के साथ यशस्वी जायसवाल सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे थे।
अब सवाल उठ रहा है कि रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे या केएल राहुल। क्योंकि पहले मुकाबलें में ओपनिंग करते हुए केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की थी। ऐसे में आइए नजर डालते हैं रोहित शर्मा के टेस्ट रन पर। किस पोजिशन पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।
किस पोजिशन पर कितन रन बनाए हैं
कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक टेस्ट में सबसे ज्यादा बैटिंग ओपनिंग पर ही की है। ओपनिंग करते हुए वह 66 पारियों में बैटिंग की है। जिसमें 44 की औसत से 2685 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 9शतक निकले हैं। वहीं नंबर तीन पर खेलते हुए रोहित शर्मा ने 4मैचों की 5पारियों में 21.40 की औसत से सिर्फ 10 7रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 1अ र्धशतक निकला। इसके बाद नंबर चार पर हिटमैन ने सिर्फ एक पारी में बैटिंग की, जिसमें 04 रन बनाए हैं।
नंबर 6 पर शानदार है रिकॉर्ड
आगे बढ़ते हुए नंबर पांच के आंकड़ों को देखा जाए तो उन्होंने इस नंबर पर 9 मैच खेले, जिनकी 16 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 29.13 की औसत से 437 रन बनाए हैं। जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। इसके बाद नंबर 6 बैटिंग पोजीशन की बात की जाए, तो उसमें रोहित शर्मा का रिकॉर्ड काफी अव्वल नजर आता है। छह नंबर पर उन्होंने 16 मैचों की 25 पारियों में 54.57 की औसत से 1037 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक बनाए हैं। वहीं, नंबर छह पर रोहित का बैटिंग औसत सबसे ज्यादा है।
Leave a comment