Income Tax e-Filing Portal: 3 दिनों के लिए बंद हुआ इनकम टैक्स का पोर्टल, विभाग ने बताई बड़ी वजह

Income Tax e-Filing Portal: 3 दिनों के लिए बंद हुआ इनकम टैक्स का पोर्टल, विभाग ने बताई बड़ी वजह

Income Tax e-Filing Portal: देश के करोड़ों टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, आयकर विभाग ने जानकारी दी है कि तीन दिनों तक इनकम टैक्स विभाग की ई-फाइलिंग पोर्टल पर सेवा नहीं दी जाएगी। ये पोर्टल 3 फरवरी से 5 फरवरी के बीच बंद किया जाएगा। पोर्टल को बंद रख-रखाव के लिए किया जा रहा है।

इसकी जानकारी इनकम टैक्स विभाग ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर दी हैष इनकम टैक्स विभाग ने कहा है कि रखरखाव गतिविधि के कारण टैक्सपेयर्स ई-फाइलिंग पोर्टल का इस्तेमाल 3 फरवरी 2024 को दोपहर 2 बजे से 5 फरवरी सुबह 6 बजे तक नहीं कर पाएंगे। ऐसे में करदाता अपने काम की प्लानिंग इस हिसाब से ही करें।

31 जनवरी को भी दी थी जानकारी

इससे पहले भी इनकम टैक्स विभाग ने इसके बारे में जानकारी दी थी जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। इसी सिलसिले में 31 जनवरी को दोपहर में सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा था, रखरखाव के चलते टैक्सपेयर्स ई-फाइलिंग पोर्टल का इस्तेमाल 3 फरवरी 2024 को दोपहर 2 बजे से 5 फरवरी सुबह 6 बजे तक नहीं कर पाएंगे।

इससे पहले भी बंद हुई ई-फाइलिंग पोर्टल

लेकिन, अब वेबसाइट पर चल रहे नोटिफिकेशन के अनुसार सुबह 8 बजे तक वेबसाइट बंद रहेगी। बता दें, ये पहली बार नहीं है कि इनकम टैक्स विभाग की ओर से ई-फाइलिंग पोर्टल को बंद किया गया है। जब-जब रख रखाव की जरुरत होती है तो आयकर विभाग पहले से ही इसकी जानकारी साझा कर देता है। हालांकि, आयकर विभाग ने 5 फरवरी सुबह 6 बजे तक वेबसाइट बंद होने की सूचना दी थी,लेकिन वेबसाइट पर दिख रहा है कि पोर्टल सुबह 8 बजे तक बंद रहेगा।

Leave a comment