मुंबई के मैरोल इलाके में हुआ देर रात एक बड़ा हादसा

मुंबई के मैरोल इलाके में हुआ देर रात एक बड़ा हादसा

मैमून मंज़िल नामक एक रिहायशी इमारत की तीसरी मंजिल में लगी आग। एक की मौत, चार लोग घायल 

मुंबई में पब हादसा अभी लोगों को भूला भी नहीं था कि एक और इमारत में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई। कल देर रात मुंबई के मैरोल इलाके में एक रिहायशी इमारत में आग लग गई जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हैं। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है।  जानकारी के अनुसार बीती रात मुंबई के मरोल इलाके की मैमून मंज़िल नामक एक रिहायशी इमारत में तीसरी मंजिल पर आग लग गई। घटना देर रात करीब डेढ़ बजे की है। इससे पहले की कोई कुछ कर पाता, देखते-देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। चश्मदीदों के मुताबिक इमारत के अंदर फंसे लोग बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। लोगों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड अगर समय पर आ जाता तो इतनी बड़ी दुर्घटना नही होती। दमकल की 8 गाड़ि‍यों की मदद से आग को बुझा दिया गया है, कूलिंग का काम चल रहा है और इमारत के सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। सभी घायलों को कुपर और मुकुंद अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया है। 

Leave a comment