Employees Consumed Alcohol In Hospital Room : जींद में कर्मचारियों ने कोविड सेंटर को बनाया मधुशाला, अस्पताल के रूम में कर्मचारियों ने किया शराब का सेवन

Employees Consumed Alcohol In Hospital Room : जींद में कर्मचारियों ने कोविड सेंटर को बनाया मधुशाला, अस्पताल के रूम में कर्मचारियों ने किया शराब का सेवन

नई दिल्ली :  जिंद में कोरोना को कंट्रोल करने के लिए नागरिक अस्पताल में मलेरिया कार्यालय मेंबनाया गया एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम कार्यालय बनाया गया है. जो कि शाम ढ़लते हीमधुशाला बन जाता है. बता दें कि, कोविड-19सेंटर में शराब की खाली बोतले पाई गई हैऔर सूचना मिलने के बाद मौक पर पहुंची पुलिस ने कार्यालय से शराब की बोतल, गिलास व खाने का सामान बरामद किया है. वहीं इस मामले में अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि, उन्हें अस्पताल कार्यालय में कर्मचारियों द्वारा शराब पीने की सूचना मिली थी.जिस पर संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है.और दोषियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.  

आपको बता दें कि, जिले में जहां कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. वहीं जिन कर्मचारियों के कंधों पर डाटा एकत्रित करने तथा उसे अपलोढ करने का जिम्मा है. वह अंधेरा होते ही शराब के नशे में मदहोश हो जाते हैं. अधिकारियों के निकलने के बाद अक्सर देर रात तक काम करने का बहाना कर कार्यालय में ही महफिल जमा लेते हैं. वहां के स्वास्थ्य सहायक सुशील ने बताया कि, यह सिलसिला काफी दिनों से जारी है, न केवल यहां रात को शराब पीते हैं बल्कि मुर्गे भी मंगवाकर खाते हैं. कर्मचारियों की हरकत से यहां रात को डयूटी देने वाले अन्य कर्मचारी भी परेशान है.

वहीं आईडीएसपी कार्यालय में कर्मचारी शराब के जाम छलका रहे थे. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस बात से बेखबर रहे. रात के समय पुलिस भी मौके पर पहुंची, शराब पी रहे कर्मचारी कमरे को छोड़कर भी भागे, बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग का कोई भी सीनियर अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा और मामले को लेकर अनजान बने रहे है. हालांकि मलेरिया कार्यालय के बाहर सीसी टीवी कैमरे लगे हुए हैं लेकिन अधिकारी उन्हें खराब बता रहे हैं.

Leave a comment