
नई दिल्ली : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने एक बार फिर से रिकॉर्ड बनाया है. वहीं दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कोरोना महामारी में विमानों के बेहतर संचालन के साथ कोरोना के दौरान सावधानी पूर्वक यात्रा कराने में विश्व में दूसरे स्थान पर है. साथ ही पहले स्थान पर सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट है.
आपको बता दें कि, कोरोना महामारी के दौरान सुरक्षित यात्रा के लिए सेफ ट्रेवल बैरोमीटर ने विश्व के 200एयरपोर्ट का सर्वे किया. जिसमें दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दूसरे स्थान पर रहा है. साथ ही सिंगापुर के एयरपोर्ट ने कुल पांच पैरामीटर के सर्वे में 4.6अंक प्राप्त किया हैऔरदिल्ली एयरपोर्ट 4.7अंक के साथ यानी कि प्वाइंट 1पैरामीटर पीछे रहा है.
वहीं दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अच्छी सफाई व्यवस्था, कोविड-19 जांच लैब, ऑटोमैटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन, अल्ट्रा वॉयलेट बैगेज स्कैनर, सोशल डिस्टेंसिंग समेत कई तरह के मानकों पर खरा उतरा है.

Leave a comment