किस्मत नहीं दे रही साथ तो बस मंगलवार को करें ये उपाय, बन जाएंगे बिगड़े काम

किस्मत नहीं दे रही साथ तो बस मंगलवार को करें ये उपाय, बन जाएंगे बिगड़े काम

Tuesday Astro Tips:मंगलवार का दिन हनुमान जी का होता है। इस दिन की ऐसी मान्यता है कि बजरंगबली की पूजा करने से सभी कष्टों का समाधान हो जाता है। हनुमान जी बल, बुद्धि और विद्या के दाता हैं। इनकी पूजा करने से बल के साथ बुद्धि भी मिलती है। अगर आपकी किस्मत आपका साथ नहीं दे रही है और आपका बनता हुआ काम भी बिगड़ जाता है तो मंगलवार के दिन इन आसान उपायों को जरूर करें। इससे आपका बिगड़ा काम बनने लग जाएगा। तो चलिए जानते हैं मंगलवार के खास उपाय।

व्रत रखना होता है शुभ

मंगलवार के दिन व्रत रखना भी काफी शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से सारे बिगड़े काम बनने लगते हैं। इस दिन विधि-विधान से पूजा करें। इसके लिए सुबह स्नान करके हनुमान मंदिर जाएं और घी का दीपक जलाएं और हनुमान जी को चोला अर्पित करें। वही, आप हनुमान जी को खुश करने के लिए लड्डू का भोग लगा सकते है, ऐसा करने करने से मानसिक तनाव कम होगा। साथ ही किस्मत भी आपका साथ देगी। मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से आपके सारे काम अच्छे से पूरा हो जाएगें।

भिखारी को कराएं भोजन

हनुमान जी को खुश करने के लिए मंगलवार के दिन किसी भिखारी को भोजन करवाएं। इसके अलावा कोई बंदर दिखे तो उसे भी खाना जरूर खिलाएं। इससे हनुमान जी कृपा बनी रहती है। जीवन की सभी समस्याओं के निवारण के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाएं और राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। हनुमान जी की कृपा पाने का ये खास उपाय आपकी हर मनोकामना पूरी कर सकते हैं और सभी कष्टों को दूर कर सकते हैं।

Leave a comment