20 लाख घरों की बत्ती गुल...34 मौतें, अमेरिका में ‘बम बर्फीले तूफान’ का कहर जारी

20 लाख घरों की बत्ती गुल...34 मौतें, अमेरिका में ‘बम बर्फीले तूफान’ का कहर जारी

नई दिल्ली: देश-दुनिया में सर्दी का कहर जारी हैं। इस बीच सबसे ज्यादा अमेरिका बम चक्रवात तूफान की मार झेल रहा हैं।बता दें कि इससे अभी तक 34लोगों की मौत हो गई हैं। दरअसल दुनिया की सबसे ताकतों में गिने जाने वाला देश अमेरिका पर इन दिनों बर्फीले बम चक्रवात की मार पड़ रही हैं। 20 लाख लोग घरों में कैद हैं। हालात ऐसे हैं कि इमरजेंसी रेस्‍पॉन्‍स टीमें भी काम नहीं कर पा रही हैं।न्यूयॉर्क समेत कई प्रमुख शहरों में तापमान गिरकर -45°C तक पहुंच गया है।

आपको बता दें कि तूफान की रफ्तार इस कदर है कि 20 लाख लोगों के घर की बिजली गुल हो गई है। इस बर्फीले चक्रवात के कारण 5200 उड़ाने रद्द कर दी गई  हैं। न्यूयॉर्क समेत कई प्रमुख शहरों में तापमान गिरकर -6°C तक पहुंच गया है। वहीं बर्फीले तूफान में अमेरिका के कई राजमार्गों को बंद कर दिया गया हैं साथ ही उड़ानें भी बंद कर दीं। अमेरिका की 70 फीसदी आबादी मौसम की चेतावनी के दायरे में है। नेशनल वेदर सर्विस( NWS) ने अलर्ट जारी किया है।

बता दें कि देश की सबसे ताकतवर देश में नेचर कहर बरपा रही है। सबकुछ बहुत कठिन होता जा रहा है। हवा की गति वेग, बफेलो में लगभग 80 मील प्रति घंटा है। बता दें कि बम चक्रवात एक भयानक तूफान को नाम दिया गया है, जिसमें तूफान के केंद्र में हवा का दबाव 24 घंटे में कम से कम 24 मिलीबार तक गिर सकता है और यह तेजी से बढ़ता है। बम चक्रवात की वजह से इलाके में भारी बर्फ गिरती है और तेज हवाएं चलती हैं। यह तूफान आमतौर पर सर्दियों के मौसम में आता है।

Leave a comment