
ICC T20: आईपीएल के बाद अब क्रिकेट के दीवानों की नज़ारे आईसीसी T20 वर्ल्ड कप पर है। जहां एक तरफ आईपीएल का आखिरी मैच 26 में को खेला गया। वहीं दूसरी तरफ T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत2 जून से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज के बीच जर्मनी में खेला जाएगा। यह पहली बार है कि अमेरिका वैश्विक स्तर की क्रिकेट की मेजबानी कर रहा है।अब इस टूर्नामेंट से पहले नाशाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इसका कारण यह है कि यह दुनिया का पहला मॉड्यूलर क्रिकेट स्टेडियम है।
बता दें कि आम स्टेडियम के मुकाबले एक मॉड्यूलर स्टेडियम शॉर्ट टर्म के लिए बनाया जाता है। स्टेडियम को एल्यूमिनियम और स्टील से तैयार किया जाता है, ताकि यह आसानी से और जल्दी बन सके। भले ही इस स्टेडियम को शॉर्ट टर्म के लिए बनाया जाता है, लेकिन इसमें सभी तरह की सुविधाएं दी जाती है। इससे पहले भी साल 2022 में आयोजित फीफा विश्व कप के दौरान ऐसे ही एक मॉड्यूलर स्टेडियम का निर्माण किया गया था।
न्यूयॉर्क क्रिकेट स्टेडियम में क्या होंगी सुविधाएं
गौरतलब है न्यूयॉर्क क्रिकेट स्टेडियम में एक साथ करीब 34 हजार दर्शक बैठकर मैच देख सकते है। जानकारी के मुताबिक यह इंग्लैंड के किसी भी क्रिकेट मंच से बड़ा है। साथ ही इस स्टेडियम का साइज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से भी ज्यादा बड़ा रखा गया है। इसमें फैंस के लिए DJ की व्यवस्था की गई है, जो लोगों में ऊर्जा और उत्साह बनाने का काम करेगी। वहीं दर्शकों के लिए न्यूयॉर्क क्रिकेट स्टेडियम में प्रीमियम और हॉस्पिटैलिटी सुइट्स समेत बैठने के कई विकल्प होंगे।
इन मैचों को खेला जाएगा स्टेडियम में
3 जून- श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका
5 जून- भारत बनाम आयरलैंड
7 जून- नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका
9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान
10 जून- दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश
11 जून- पाकिस्तान बनाम कनाडा
12 जून- भारत बनाम अमेरिका
Leave a comment