ICC Ranking: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बनाई अपनी जगह, अयूब इंटरनेशनल ऑलराउंडर में रहे नंबर-1

ICC Ranking: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बनाई अपनी जगह, अयूब इंटरनेशनल ऑलराउंडर में रहे नंबर-1

ICC Ranking: ICC (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की ओर से ताजा रैंकिंग जारी की गई है। इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। ICC की ताजा रैंकिंग के अनुसार, पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई। पाकिस्तान के उभरते ऑलराउंडर सैम अयूब T20 इंटरनेशनल ऑलराउंडर की रैंकिंग फिर से नंबर-1 बन गए।

अयूब अक्टूबर 2025 में भी टॉप पर थे, लेकिन जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने उन्हें पीछे छोड़ दिया। हालांकि, रावलपिंडी में खेले गए T20I ट्राई सीरीज के फाइनल में उनके ऑलराउंड प्रदर्शन ने उन्हें फिर से टॉप लेकर आया।

प्लेयर ऑफ द मैच बने अयूब

अयूब ने ट्राई सीरीज के फाइनल में श्रीलंका के टॉप स्कोरर कामिल मिशारा का विकेट लेकर चार ओवर में सिर्फ 17 रन दिए और बाद में 33 गेंदों पर 36 रन बनाकर पाकिस्तान की सफल रन चेज की नींव रखी। उनके इस प्रदर्शन के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के रूप में चुना गया और साथ ही T20I ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर-1 पायदान भी वापस मिल गया।

पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने बनाई अपनी जगह

पाकिस्तान के लिए एक और अच्छी खबर ये है कि लेग स्पिनर अबरार अहमद T20I गेंदबाजों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं इस लिस्ट में टॉप पर भारत के वरुण चक्रवर्ती बने हुए हैं। भारत को एक और फायदा कुलदीप यादव के रूप में मिला, जो ODI गेंदबाजों की रैंकिंग में आगे बढ़कर छठे स्थान पर आ गए।  

Leave a comment