Semi Final Scenario: अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर कर रच दिया इतिहास, इंग्लैंड को हरा कर बदल दिया सेमीफाइनल का समीकरण

Semi Final Scenario:  अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर कर रच दिया इतिहास, इंग्लैंड को हरा कर बदल दिया सेमीफाइनल का समीकरण

ICC Champions Trophy Semi Final Scenario: बीती रात चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर कर दिया। उन्होंने इंग्लैंड को 8विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। जिसके बाद ग्रुप-बी में सेमीफाइनल की रेस दिलचस्प हो गई है। वहीं, लगातार दूसरे मुकाबले में मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम बाहर हो चुकी है। जिसके बाद अब सेमीफाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच जंग होगी।

चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी में इंग्लैंड के बाहर होने के बाद अब दो मुकाबले बचे हुए है। ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खेलना है। वहीं, साउथ अफ्रीका की भिड़ंत इंग्लैंड के साथ होगी। ये दो मुकाबले ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान में किस्मत का फैसला करेंगे। ये दो मुकाबले ही तय करेंगे कि कौन सी दो टीमें नॉकआउट राउंड में प्रवेश करने वाली है। आईए जानते हैं पूरा समीकरण

दिलचस्प हुई सेमीफाइनल की जंग

अफगानिस्तान को अगर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उसे ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में हराना ही होगा। इस समय ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया 3-3अंकों के साथ पहले और दूसरे नंबर है। वहीं इंग्लैंड को मात देने के बाद अफगानिस्तान तीसरे स्थान पर मौजूद है। अगर अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है, तो उसके चार अंक हो जाएंगे। जिसके साथ ही सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएंगी। वहीं, 3अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया बाहर हो जाएंगी।

जानें कैसा है समीकरण

अगर अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो कंगारू सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेंगे। क्योंकि अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के अंक तालिका में 4 अंक हो जाएंगे, वहीं अफगानिस्तान के खाते में तीन ही अंक रहेंगे। ऐसे में साउथ अफ्रीका अगर अपना अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ हार भी जाता है तो भी उन्हें बेहतर नेट रन रेट के चलते सेमीफाइनल में एंट्री मिल जाएगी, बस शर्त यह है कि साउथ अफ्रीका बड़े अंतर से ना हारे।

Leave a comment