अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के सपने को लगी बारिश की नजर, लेकिन अब भी उम्मीद बरकार; जानें कैसे

अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के सपने को लगी बारिश की नजर, लेकिन अब भी उम्मीद बरकार; जानें कैसे

CT 2025 Afghanistan 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में एक और मुकाबला बारिश की भेट चढ़ गया। अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया मुकाबला बेनतीजा रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए कंगारू टीम ने 12.5 ओवरों में 1 विकेट पर 109 रन बना लिए थे। जिसके बाद मैच बारिश ने खलल डाल दी।  

12.5 ओवरों में 1 विकेट पर 109 रन बना लिए थे। जिसके बाद बारिश हुई। बारिश के चलते गीली आउटफील्ड होने की वजह से आगे का खेल नहीं पाया।  मैच रद्द होने के बाद अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को 1-1 अंक मिले। जिसके बाद कंगारूओं ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। जबकि अफगानिस्तान की टीम के 3 ही अंक है। बारिश की वजह से अफगानिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। वैसे सेमीफाइनल में अफगानी टीम के पहुंचे की थोड़ी संभावना अभी भी बची हुई है।

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के मैच पर निर्भर अफगानिस्तान

अफगानिस्तान को अब इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के मैच पर निर्भर रहना होगा। इस अंक तालिका में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के 3-3 अंक है। लेकिन साउथ अफ्रीका का नेट-रनरेट (+2.140) है। जबकि अफगानिस्तान का नेट-रनरेट -0.990 है। अगर साउथ अफ्रीकी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन बनाती है, तो इंग्लैंड को उस टारगेट को 11.1 ओवरों में चेज करना होगा। अगर इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करके 300 रन बना देती है, तो उसे अफ्रीकी टीम को कम से कम 207 रनों से हारना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

Leave a comment