
Congress MLA Rahul Mamkutathil Viral Audio: कांग्रेस से निलंबित विधायक राहुल मामकूटाथिल के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप एक बार फिर से चर्चा में है। जिसके बाद राहुल मामकूटाथिल की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल हो रही है। जिसमें राहुल मामकूटाथिल की आवाज होने का दावा किया गया है। हालांकि, उन्होंने आरोप को खारिज करते हुए कहा की कानूनी कदम उठाएंगे।
इस वायरल ऑडियो में दावा किया जा रहा है कि महिला गर्भावस्था के शुरुआती दिनों में झेल रही कठिनाइयों के बारे में उस वक्यति से बात कर रही है, जबकि कथित तौर पर राहुल की आवाज उसे अस्पताल जाने की बात रुखे अंदाज में कहती सुनाई देती है। इसके अलावा एक चैट स्क्रीनशॉट में कथित तौर पर राहुल का मैसेज दिख रहा है। जिसमें लिखा है, मैं तुम्हे प्रेग्नेंट करना चाहता हूं। मुझे हमारा बच्चा चाहिए। हालांकि इस ऑडियो और चैट की सत्यता की पुष्टी नहीं हुई है।
आरोप लगने के बाद क्या बोले राहुल
पलक्कड़ में मीडिया से बात करते हुए राहुल मामकूटाथिल ने कहा कि वह जांच में पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं और आरोपों से निपटने के लिए कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं शुरू से जांच में सहयोग कर रहा हूं और जांच आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि एक ऑडियो क्लिप मेरे नाम पर चलाया जा रहा है। अगर रिलीज करने से पहले मुझसे पूछा गया होता, तो मैं स्पष्ट कर सकता था। राहुल मामकूटाथिल ने कहा कि ऑडियो जारी करने के बाद मुझसे पूछा जा रहा है कि क्या ये मेरी आवाज है?
कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार है- राहुल
राहुल मामकूटाथिल ने आगे कहा कि मेरे पास कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार है और उस अधिकार का मैं इस्तेमाल करूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मैंने इस देश का कोई कानून नहीं तोड़ा है। कानून का पालन करने वाले नागरिक के नाते में कानूनी रास्ता अपना रहा हूं। बता दें कि अगस्त में एक मलयालम अभिनेत्री और लेखिका ने राहुल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जिसके बाद कांग्रेस ने उनको निलंबित कर दिया था। राहुल मामकूटाथिल ने यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा भी दे दिया था।
Leave a comment