नई दिल्ली क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने तीन आयुष्मान आरोग्य मंदिर किया उद्घाटन, कहा- महंगी दवाएं अब मुफ्त मिलेंगी

नई दिल्ली क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने तीन आयुष्मान आरोग्य मंदिर किया उद्घाटन, कहा-  महंगी दवाएं अब मुफ्त मिलेंगी

Delhi News: आयुष्मान आरोग्य मंदिर पहल के तहत जनता को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था प्रदान करने के लिए, दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने आज नई दिल्ली क्षेत्र में बापू धाम, नेताजी नगर और गोल्फ लिंक में तीन “आयुष्मान आरोग्य मंदिर” का उद्घाटन किया।

“आयुष्मान आरोग्य मंदिर”,गोल्फ लिंक का उद्घाटन करने के बाद कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने पूरे परिसर का निरीक्षण किया और सभी मेडिकल स्टाफ से बातचीत की। उन्होंने बताया कि आज नई दिल्ली इलाके के लोगों को दो और  “आयुष्मान आरोग्य मंदिर” समर्पित किए जा रहे हैं, जिनमें से एक गोल्फ लिंक में और अन्य दो नेताजी नगर एवं बापू धाम डिस्पेंसरी आज शुरू की जा रही है।

आयुष्मान आरोग्य केंद्र में अब लैब की सुविधा भी होगी- प्रवेश वर्मा

गोल्फ लिंक में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डिस्पेंसरी का उद्घाटन करने के बाददिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार की नई पहल के तहत, लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए दिल्ली में कई जगहों पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछली डिस्पेंसरियों में लैब टेस्टिंग की सुविधा नहीं थी, लेकिन आज खुलने वाले आयुष्मान आरोग्य केंद्र में अब लैब की सुविधा भी होगी। उन्होंने कहा कि हेल्थकेयर सेवाओं की डिलीवरी को बेहतर बनाने के लिए डिस्पेंसरियों को हर साल अतिरिक्त ₹25लाख दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बाहर से जो खरीदी जाने वाली महंगी दवाएं थी, अब यहां मुफ्त मिलेंगी, जिससे लोगों की जेब पर बोझ कम होगा। प्रवेश वर्मा ने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर जैसी हेल्थकेयर सेवाएं शुरू करने का मकसद लोगों को सरलता और सुगमता और अच्छी क्वालिटी की हेल्थकेयर देना है। अगर ये सेंटर शुरू से ही बेहतर हेल्थकेयर सर्विस देंगे, तो लोगों को महंगे हॉस्पिटल में जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

इस मौके पर, पालिका परिषद के चेयरमैन केशव चंद्रा ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर पहल के तहत, एनडीएमसी ने अपने इलाके में 12डिस्पेंसरी को आयुष्मान आरोग्य मंदिर के नाम से रीब्रांड किया है और जनता के लिए खोला है। एनडीएमसी का मेडिकल सर्विस डिपार्टमेंट, अपने इलाके के सभी लोगों को पूरी हेल्थकेयर देता है और कई सर्विस उन लोगों को भी देता है,जो इलाके में नहीं रहते।

हमारा मकसद लोगों की भलाई के लिए काम करना है-अनिल वाल्मीकि

समारोह में आये लोगों को संबोधित करते हुए, पालिका परिषद सदस्य अनिल वाल्मीकि ने कहा कि यहां एलोपैथी, होम्योपैथी और आयुर्वेदिक जैसी सभी तरह की मेडिकल प्रैक्टिस के साथ-साथ टेस्टिंग, वैक्सीनेशन, दवा वगैरह की सुविधाएं भी दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद लोगों की भलाई के लिए काम करना है।

नेताजी नगर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन करने के बाद पालिका परिषद सदस्य दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि यह पहल भारत के सभी नागरिकों को पूरी हेल्थकेयर देने के प्रधानमंत्री के आयुष्मान भारत के विजन का ही एक रूप है। प्रधानमंत्री के विज़न के हिसाब से एनडीएमसी मेडिकल सर्विसेज़ सबसे अच्छी हेल्थकेयर सुविधा प्रदान कर रही है और उसे बनाए रखती है, जिसमें जल्दी डायग्नोसिस, इलाज, रिहैबिलिटेशन और बचाव के उपाय (वैक्सीनेशन) इत्यादि शामिल हैं।

Leave a comment