राजनीति में एंट्री नहीं लेंगी कंगना, पंगा गर्ल ने किया बड़ा ऐलान

राजनीति में एंट्री नहीं लेंगी कंगना, पंगा गर्ल ने किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली: बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत अकसर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। साथ ही अपने बयानों को लेकर भी राजनीति में भी सुर्खिया बटोरती रहती है। वो अक्सर राजनीतिक के विषय पर खूब बयान बाजी करती नजर आती है। ऐसे में उनकी राजनीति में आने की अटकलें हमेशा बनी रहती है। इसके साथ ही कुछ दिनों पहले ये खबर सामने आ रही थी कि कंगना रनौत उत्तर प्रदेश के मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती है।

काम में होगी राजनीति

बता दे कि, कुछ दिनों पहले उन्होंने ‘नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट’ का दौरा किया था जिसमें उन्होंने मीडियों को बताया था कि, उनकी राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखती है, लेकिन आज उन्होंने अपने बयानों से इस बात को भी साफ कर दिया है कि वो अपनी फिल्मी दुनिया में राजनीति दिखाना चहती है अभी उनका पोलिटिस में आने का अभी कोई प्लेन नहीं है। कंगना ने कहा कि उनकी राजनीति उनके काम में दिखेगी।

उन्होंने मीडिया को बताया कि, ‘‘मेरे पास एक नया करियर शुरू करने की क्षमता नहीं है, लेकिन मैं राजनीति में अपनी रुचि को ध्यान में रखते हुए हमेशा अच्छी फिल्म बनाऊंगी।’’ अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मैं एक देशभक्त हूं, मैं अपने काम में बहुत व्यस्त हूं और हमेशा उन लोगों का समर्थन करूंगी जो देश के लिए अच्छा कर रहे हैं, चाहे वे किसी भी पार्टी से हों।’’ 

इन फिल्मों में आएगी नजर

वहीं अब बात करें अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की तो कंगना रणौत इन दिनों अपने अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग में व्यस्त है। अभिनेत्री इस फिल्म में अभिनय करने के साथ-साथ इसका निर्देशन भी कर रही हैं। इस फिल्म से अनुपम खेर, सतीश कौशिक जैसे कई सेलेब्स के फर्स्ट लुक भी सामने आ चुके हैं।

Leave a comment