Hyundai Santro का नया मॉडल पेश

Hyundai Santro का नया मॉडल पेश

साउथ कोरियन ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी ह्यूंदै अपनी पॉप्युलर फैमिली कार सैंट्रो के BS6 वर्जन पर काम कर रही है और जल्द ही इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है

अब इस कार के BS6 वर्जन के बारे में नई जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक कार के BS6 वर्जन में 1.1 लीटर इंजन दिया जाएगा जो मौजूदा मॉडल में भी इस्तेमाल किया जाएगा।

ह्यूंदै सैंट्रो में 1.1 लीटर 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 69 PS की पावर और 99 Nm टॉर्क जनरेट करता है। सैंट्रो का सीएनजी मोटर 58 bhp की पावर और 84 nm टॉर्क जनरेट करता है। कार में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। Magna और Sportz वेरियंट में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। सीएनजी वेरियंट में सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स है।

बात करें इस कार के BS6 वर्जन के लुक की तो कार की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार का वीलबेस 2,400mm और वील्ज 14 इंच के हैं। कार में ड्यूल टोन फाइव स्टार कैबिन दिया गया है।

कार के ऑनगोइंग मॉडल की कीमत 4.29 लाख रुपये से 5.78 लाख रुपये है। नए BS6 मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल से 15000 रुपये से 20000 रुपये तक ज्यादा हो सकती है।

Leave a comment