Coronavirus effect On Bollywood and TV: कोरोना वायरस के चलते टीवी और बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग ठप्प, कई फिल्मों की रिलीज भी कैंसल

Coronavirus effect On Bollywood and TV: कोरोना वायरस के चलते टीवी और बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग ठप्प, कई फिल्मों की रिलीज भी कैंसल

नई दिल्ली. देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 110के करीब पहुंच गई है. ऐसे में कोरोना का डर आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड को भी सता रहा है. यही वजह है कि कोरोना वायरस के चलते टीवी, बॉलीवुड और वेब सीरिज की शूटिंग रोक दी गई है. इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स, असोसिएशन, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इंप्लॉई और इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर की बैठक में तमाम शूटिंग को बंद करने का फैसला लिया गया है. इस नोटिस के अनुसार सभी टीवी सीरियल्स, बॉलीवुड और वेब सीरिज की शूटिंग 19मार्च से 31मार्च तक के लिए बंद कर दी गई है.

दरअसल, रविवाऱ को MPPA, FWICE, IFTDA, IFTPC और WIFPA के डायरेक्टर्स की मीटिंग रखी गई थी, जिसमें यह फैसला लिया गया है कि फिल्म और टीवी की शूटिंग कोरोना वायरस के चलते 31मार्च तक के लिए बंद कर दी गई है. इसी नोटिस के जारी होने के बाद ही 19मार्च से 31मार्च तक के लिए सभी शूटिंग के शेड्यूल कैंसल कर दिए गए हैं.

कोरोना वायरल के पसरते पांव की का फिल्म और टीवी इंडस्ट्री पर काफी असर पड़ रहा है. कोरोना के कहर के बीच रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3और इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम पहले ही इसकी भेंट चढ़ चुके हैं. कोरोना के चलते दिल्ली समेत कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स बंद कर दिए गए हैं. जिसके चलते इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर भारी नुकसान उठाना पड़ा है.

सिर्फ इतना ही नहीं अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी, रणवीर सिंह की फिल्म 83 के अलावा कई फिल्मों की रिलीज डेट भी आगे बढ़ा दी गई है. रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी इससे पहले 24 मार्च को सिमेमाघरों में रिलीज होने जा रही थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है. इस लिस्ट में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म संदीप और पिंकी फरार का भी नाम शामिल है. यह फिल्म भी 20 मार्च को रिलीज होने जा रही थी, लेकिन अब इसकी रिलीज भी कैंसल कर दी गई है.

Leave a comment