
Asif Ali Zardari Expose Pakistan:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए 22 अप्रैल को आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोंर दिया था। आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। जिसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करते हुए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था। अब पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के एक कबूलनामे ने शहाबाज शरीफ सरकार की सच्चाई सामने लाकर रख दी है।
शनिवार को एक कार्यक्रम में बोलते हुए जरदारी ने कहा कि भारत की कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान में डर का माहौल बना हुआ था। उन्होंने कहा कि भारत के हमलों के समय मिलिट्री सेक्रेटरी ने उन्हें सुरक्षा के लिए बंकर में जाने की सलाह दी थी।
आसिफ अली जरदारी का कबूलनामा
जरदारी ने कहा कि मेरे मिलिट्री सेक्रेटरी मेरे पास आए और कहा कि जंग शुरू हो गई है। हमें बंकर में चलना चाहिए लेकिन, मैंने मना कर दिया। हालांकि, इस बयान से स्पष्ट हो गया कि भारत की जवाबी कार्रवाई इतनी गंभीर थी कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति तक को बंकर में जाने की सलाद दी गई थी। बता दें कि भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया था। इसके जबाब में जब पाकिस्तान ने अटैक करने की कोशिश की तो भारत ने पाक के एयरबेस को निशाना बनाया।
पाक ने लगाई संघर्षविराम की गुहार
वहीं, भारत के हमले इतने तेज थे कि पाकिस्तान के हालात बिगड़ गए। पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ से संपर्क कर सीजफायर के लिए आग्रह किया। जिसे भारत ने स्वीकार कर लिया था। इस बात की पुष्टी विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने भी की थी। उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के बीच जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की सैन्य कार्रवाईयों को रोकने पर सहमति बनी है।
Leave a comment