
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच एक खबर ने हैरान कर दिया है। जहां बांग्लादेश पुलिस ने बड़ा दावा करते हुए बताया कि उस्मान हादी की हत्या के दो आरोपी फैसल करीम मसूद और आलमगीर शेख बॉर्डर पार कर भारत में घुस गए हैं। ढाका पुलिस आयुक्त एसएन नजरुल इस्लाम ने बताया कि दोनों आरोपी सीमा पार करके मेघालय भा गए हैं।
आरोपियों को वापस लाने का प्रयास
बांग्लादेश पुलिस ने बताया कि सीमा पार करके के बाद उन्हें सबसे पहले एक व्यक्ति ने रिसीव किया। जिसका नाम पुर्ति बताया गया है। इसके बाद एक टैक्सी ड्राइवर सामी ने दोनों को मेघालय के तुरा शहर तक पहुंचाया। नजरुल इस्लाम ने कहा कि पुलिस को अनौपचारिक जानकारी मिली है कि भारत में दोनों आरोपियों की मदद करने वाले पुर्ति और टैक्सी ड्राइवर सामी को भारतीय अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया है। वहीं, डीएमपी के अतिरिक्त आयुक्त एसएन नजरुल इस्लाम ने कहा कि बांग्लादेश सरकार आरोपियों को वापस लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
हादी की मौत हो रही हिंसा
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से बांग्लादेश में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। ढाका से लेकर चटगांव तक उग्र भीड़ के प्रदर्शन और उससे जुड़ी हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। ये हिंसा उस वक्त भड़क गई, जब 12 दिसंबर को इंकलाब मंच के छात्र नेता उस्मान हादी को गोली मार दी गई। इसके बाद 18 दिसंबर को हादी का सिंगापुर में मौत हो गई और तब से लेकर अब तक बांग्लादेश में लगातार माहौल तनावपूर्ण बरकरार है। इसके ठीक बाद चटगांव में एक हिंदू शख्स की लिंचिंग की घटना ने पूरी दुनिया को झकझोंर दिया।
इसके अलावा बीते दिनों बांग्लादेश के नए राजनीतिक दल नेशनल सिटीजन पार्टी के एक नेता पर भी हमला हुआ। इशके बाद एनसीपी के मोहम्मद मुतालिब सिकदर को खुलना में गोली मार कर हत्या कर दी गई। इस हमले में सिकदर के सिर पर चोट लग गई थी। बताया जा रहा है कि उसे गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Leave a comment