
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 4 को दिवाली की बिग रिलीज माना जा रहा था, जिससे सभी बहुत सारी उम्मीदें लगाए बैठे थे। हालांकि इस फिल्म ने फिल्म क्रिटीक्स के साथ-साथ ट्रेड एनालिस्ट्स को भी निराश किया है।
हाउसफुल 4 ने अपने पहले दो दिनों में 37.89 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है लेकिन बात अगर तीसरे दिन की करें तो दिवाली के कारण इसकी कमाई में भारी गिरावट आने की उम्मीद है। ट्रेड के गलियारों से सामने आ रही ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो दिवाली के कारण दर्शक हाउसफुल 4 को देखने के लिए सिनेमाघर नहीं पहुंच रहे हैं, जिस कारण शनिवार के मुकाबले आज इसकी ऑक्यूपेंसी रेट में 35-40 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
हाउसफुल 4 की कहानी बहुत ही साधारण है और इसका स्क्रीनप्ले उससे भी खराब है। यही कारण है कि निर्माता और निर्देशक जैसी फिल्म दर्शकों के सामने रखना चाहते थे वो पेश नहीं कर पाए हैं। फिल्म हाउसफुल 4 कलाकारों ने दर्शकों को हंसाने की बहुत कोशिश की है लेकिन वो बुरी तरह से फेल हो गए हैं। फिल्म को अक्षय कुमार के फैंस देख सकते हैं लेकिन वो बहुत ज्यादा उम्मीदें लेकर सिनेमाघरों में ना जाएं।

Leave a comment